Edited By Archna Sethi,Updated: 22 Nov, 2024 05:04 PM
![punjab government approves c pite camp in border district pathankot](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_17_04_186823119committee-ll.jpg)
पंजाब सरकार ने सरहदी जिले पठानकोट में सी-पाइट कैंप को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 22 नवंबर: (अर्चना सेठी) राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देकर पुलिस, सशस्त्र बलों और सीएपीएफ में रोजगार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने सरहदी जिले पठानकोट में सी-पाइट कैंप स्थापित करने की अनुमति प्रदान की है।
यह निर्णय रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा की अध्यक्षता में सेंटर ऑफ एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन एंड ट्रेनिंग के कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान लिया गया।
मौजूदा समय पंजाब में 14 सी-पाइट कैंप चल रहे हैं, और पठानकोट जिले के तंगो शाह में एक नया कैंप बनाया जाएगा, जिसके लिए 5.5 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। मंत्री ने बताया कि इन कैंपों में अब तक 2,57,595 युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा चुका है और 1,14,861 युवाओं को रोजगार प्राप्त हो चुका है।
कार्यकारी बोर्ड ने सी-पाइट के पाठ्यक्रम में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) प्रमाणित सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण शुरू करने को भी मंजूरी दी है। यह प्रशिक्षण अधिकृत प्रशिक्षण भागीदारों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, और सी-पाइट से प्रशिक्षित युवाओं की प्लेसमेंट के लिए पैस्को के साथ समझौता भी किया जाएगा।
इस मीटिंग में एक और महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि सी-पाइट कैंपों में व्यक्तित्व विकास और सॉफ्ट स्किल कोचिंग भी शुरू की जाएगी, ताकि युवाओं की रोजगार योग्यता को और बेहतर बनाया जा सके। यह कदम युवाओं में ईमानदारी, आत्मविश्वास, अनुशासन और एकाग्रता को विकसित करने में मदद करेगा। इसके साथ ही, यह प्रशिक्षण उन्हें बेहतर नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करेगा।
रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती जसप्रीत तलवार ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि सी-पाइट कैंप युवाओं में अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण जैसे मूल्य विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। साथ ही, यह प्रशिक्षण युवाओं को सशस्त्र बलों, पुलिस, अर्धसैनिक बलों और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने में भी सहायक है।