Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 Oct, 2024 04:37 PM
देश की रक्षा करते हुए सीमा पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार मददगार साबित हो रही है। हालांकि, एक जवान बेटे के शहीद होने का नुकसान पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की...
नेशनल डेस्क. देश की रक्षा करते हुए सीमा पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार मददगार साबित हो रही है। हालांकि, एक जवान बेटे के शहीद होने का नुकसान पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मिलने से शहीद के परिवार को बड़ी आर्थिक मदद मिल रही है। इससे न केवल परिवार का जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है, बल्कि शहीद के माता-पिता, पत्नी और बच्चों को भी जीवन यापन में कोई कठिनाई नहीं हो रही।
लद्दाख हादसे में शहीद हुए सूबेदार रमेश लाल के परिवार के साथ दुःख साझा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें एक करोड़ रुपए का चेक दिया। इसके अलावा उन्होंने शहीद के नाम पर गांव में एक स्टेडियम बनाने और सड़क का नाम शहीद रमेश लाल के नाम पर रखने की घोषणा की।
पंजाब सरकार केवल आर्थिक सहायता ही नहीं दे रही, बल्कि मुख्यमंत्री खुद शहीद के घर जाकर परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। पहले शहीदों के परिवारों को केवल सिलाई मशीनें दी जाती थीं, लेकिन अब शहीदों को सम्मान देने की नीति के तहत एक करोड़ रुपए की मदद दी जा रही है। हालांकि किसी की जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती, लेकिन शहीदों को सम्मान के रूप में यह राशि प्रदान की जा रही है।