पंजाब सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरियां देने में बनाया रिकॉर्ड

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Sep, 2024 05:52 PM

punjab government has made a record in giving government jobs to the youth

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण दिखाई है। मिशन रोजगार के तहत पंजाब सरकार ने अब तक 45,708 युवाओं को बिना किसी रिश्वत या राजनीतिक सिफारिश के सरकारी नौकरी प्रदान की है। इस पहल का...

नेशनल डेस्क. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण दिखाई है। मिशन रोजगार के तहत पंजाब सरकार ने अब तक 45,708 युवाओं को बिना किसी रिश्वत या राजनीतिक सिफारिश के सरकारी नौकरी प्रदान की है। इस पहल का सकारात्मक असर यह हुआ है कि अब कई युवा विदेशों को छोड़कर यहां सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

PunjabKesari

पंजाब में पिछले कुछ दशकों से बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनी हुई थी। हर साल लाखों युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में निकलते हैं। इस समय देश में बेरोजगारी की दर उच्चतम स्तर पर है, लेकिन पंजाब सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है।

PunjabKesari

पंजाब सरकार ने सिर्फ ढाई साल के अंदर 45,708 नौकरियों का नया रिकॉर्ड बनाया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। इसके परिणामस्वरूप युवा अब विदेशों से लौटकर अपने पंजाब में नौकरी हासिल करने की सोच रहे हैं। 

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले पंजाब के लोगों को कई गारंटियां दी थीं, जिनमें से अधिकांश को पूरा किया गया है। सरकारी नौकरी देने का वादा भी इनमें शामिल था। मुख्यमंत्री मान सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करते हुए पंजाब की युवा पीढ़ी के सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!