स्वस्थ पंजाब के निर्माण में जुटी पंजाब सरकार, गरीबों के लिए मसीहा बने आम आदमी क्लीनिक

Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 Oct, 2024 05:00 PM

punjab government is engaged in building a healthy punjab

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार पंजाब को स्वस्थ बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में बढ़ रही है। इसके तहत पंजाबवासियों को गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए गांवों और शहरों में आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे हैं।...

नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार पंजाब को स्वस्थ बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में बढ़ रही है। इसके तहत पंजाबवासियों को गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए गांवों और शहरों में आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा अब तक 872 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं। इनमें से करीब 96 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।

PunjabKesari

इन क्लीनिकों में 80 प्रकार की आवश्यक दवाइयां और 38 प्रकार के टेस्ट की मुफ्त सुविधा दी जा रही है। अब तक इन आम आदमी क्लीनिकों का लाभ एक करोड़ से अधिक लोगों ने उठाया है। मंडी गोबिंदगढ़ की रहने वाली दलजीत कौर ने कहा कि पहले दवा लेने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब आम आदमी क्लीनिक में दवा और टेस्ट मुफ्त में मिल रहे हैं। गरीब लोगों के लिए निजी अस्पतालों में पैसे खर्च करना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए उन्होंने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।

PunjabKesari

मंडी गोबिंदगढ़ में फार्मासिस्ट के तौर पर काम कर रही रिपन ने बताया कि किसी भी प्रकार का पैसा मरीजों से नहीं लिया जाता है और दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं। दवाइयों के खत्म होने से एक महीने पहले ही सभी दवाइयां उपलब्ध करवा दी जाती हैं। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा आम आदमी क्लीनिक खोलने और इनमें रोजगार उपलब्ध कराने पर मान सरकार का धन्यवाद किया।

PunjabKesari

यह भी उल्लेखनीय है कि पंजाब में आम आदमी क्लीनिक शुरू होने के बाद सिविल अस्पतालों पर भी बोझ कम हुआ है। ये क्लीनिक विशेष रूप से ओपीडी सेवाओं की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए वरदान साबित हुए हैं, जो अब लंबी लाइनों में खड़े होने के डर के कारण सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। इन लोगों का भरोसा निजी अस्पतालों की बजाय आम आदमी क्लीनिकों पर बढ़ता जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!