Edited By Harman Kaur,Updated: 02 Oct, 2024 04:35 PM
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जहां लोगों की राहत के लिए कई कदम उठाए हैं, वहीं देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के परिवारों का भी दामन थामा है। दरअसल, पंजाब सरकार की ओर से शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की मुआवजा...
नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जहां लोगों की राहत के लिए कई कदम उठाए हैं, वहीं देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के परिवारों का भी दामन थामा है। दरअसल, पंजाब सरकार की ओर से शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत का कहना है कि पंजाब सरकार ने जो नीति बनाई है वह यह है कि जो सैनिक देश के किसी भी हिस्से में ड्यूटी के दौरान शहीद होंगे तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि के तौर पर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का मानना है कि शहीदों के परिवारों का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से इन परिवारों के लिए यह पहल की गई है।
वहीं, शहीदों के परिजनों ने इस विशेष प्रयास के लिए पंजाब सरकार को धन्यवाद दिया है। शहीद के परिवार के सदस्य चरणजीत सिंह का कहना है कि मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभारी हूं, जो अपना कीमती समय निकालकर हम तक पहुंचे और हमारा दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हमें आर्थिक सहायता के तौर पर एक करोड़ की राशि दी है। साथ ही उन्होंने हमारी बेटी को नौकरी दिलाने का भी आश्वासन दिया है।