Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Jan, 2025 04:21 PM
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। पंजाब सरकार ने इस उद्देश्य के लिए एक नशा-विरोधी हेल्पलाइन और व्हाट्सएप चैटबॉट (97791-00200) शुरू किया है। यह हेल्पलाइन आम नागरिकों...
नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। पंजाब सरकार ने इस उद्देश्य के लिए एक नशा-विरोधी हेल्पलाइन और व्हाट्सएप चैटबॉट (97791-00200) शुरू किया है। यह हेल्पलाइन आम नागरिकों और नशा पीड़ितों को नशा तस्करों के बारे में जानकारी देने का अवसर प्रदान करती है और इसे नशा छोड़ने के इच्छुक पीड़ितों के लिए चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को उम्मीद है कि इससे जमीनी स्तर पर नशा तस्करी को रोकने और इस जघन्य अपराध में शामिल बड़ी मछलियों की पहचान करने में मदद मिलेगी। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
इसके साथ ही पंजाब सरकार ने 'एपेक्स स्टेट लेवल ड्रग लॉ एनफोर्समेंट यूनिट' को मौजूदा स्पेशल टास्क फोर्स के बजाय एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के रूप में पुनः ब्रांड करने का निर्णय लिया है। यह सेल पुलिस स्टेशन सोहाना, सेक्टर-79 एसएएस नगर की दूसरी मंजिल पर कार्यरत है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भव्य तरीके से किया। इस भवन का 90 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण किया गया है।
सरकार ने एएनटीएफ कर्मचारियों की वर्तमान संख्या को 400 से बढ़ाकर 861 कर दिया है तथा ये नए पद पुलिस विभाग में आने वाले 10,000 नए पदों के भाग के रूप में एएनटीएफ के लिए सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में एएनटीएफ बढ़ाने का फैसला किया है। सीबीआई की नव स्थापित खुफिया एवं तकनीकी इकाई को अत्याधुनिक एजेंसी के रूप में विकसित करने के लिए उच्च तकनीक वाले सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और बुनियादी ढांचे के उन्नयन की खरीद के लिए 12 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं।