Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Dec, 2024 04:08 PM
मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शुरू से ही पंजाब के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने पर जोर दे रही है। सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में 50 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। इससे न केवल उन युवाओं का...
नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शुरू से ही पंजाब के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने पर जोर दे रही है। सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में 50 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। इससे न केवल उन युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है, बल्कि उनके परिवारों का जीवन भी बदल गया है। खास बात यह है कि सरकार द्वारा यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से पूरी की जा रही है। युवाओं को बिना किसी भ्रष्टाचार या सिफारिश के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं।
पंजाब पुलिस में नौकरी पाने वाली शिवम सिंह ने बताया कि वह लुधियाना की रहने वाली हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने जालंधर में बतौर सब-इंस्पेक्टर ज्वाइन किया है। उनका बचपन का सपना भी पुलिस विभाग में सेवा करना था। उन्होंने भगवंत मान सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस नौकरी को पाने के लिए उन्हें 1 रुपया भी नहीं देना पड़ा और न ही किसी तरह की सिफारिश की जरूरत पड़ी। कड़ी मेहनत के दम पर उन्हें नौकरी मिली।
शिवम सिंह ने सरकारी स्कूलों और कॉलेजों से ही शिक्षा हासिल की है। इस नौकरी के लिए उन्होंने 2023 में परीक्षा दी थी। दिसंबर महीने में उनका फिजिकल ट्रायल किया गया और फरवरी में नतीजे घोषित किए गए। सितंबर माह में इन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंप दिए गए हैं। उन्होंने पंजाब के युवाओं से भी अपील की कि वे बाहर जाने की दौड़ छोड़कर सरकारी नौकरी पाने की कोशिश करें। यहां रहकर वे न केवल अपने माता-पिता की सेवा कर सकेंगे, बल्कि पंजाबियत के संरक्षण में भी योगदान देंगे। पंजाब सरकार लगातार युवाओं को पंजाब में ही नौकरी के मौके दे रही है।