Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Sep, 2024 03:55 PM
आम आदमी क्लीनिकों में OPD के जरिए महज 2 सालों में 2 करोड़ से ज्यादा मरीज अपना इलाज करवा चुके हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह ने कहा कि 15 अगस्त 2022 से अब तक राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा मरीजों को 842 आम आदमी...
नेशनल डेस्क: आम आदमी क्लीनिकों में OPD के जरिए महज 2 सालों में 2 करोड़ से ज्यादा मरीज अपना इलाज करवा चुके हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह ने कहा कि 15 अगस्त 2022 से अब तक राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा मरीजों को 842 आम आदमी क्लीनिकों से मुफ्त इलाज मिल चुका है।
राज्य में कुल 842 आम आदमी क्लीनिकों में से 312 शहरी क्षेत्रों में और 530 ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जहां मुफ्त इलाज के अलावा 80 प्रकार की मुफ्त दवाओं की उपलब्धता और 38 प्रकार की मुफ्त जांच की सुविधा है। ये क्लिनिक प्रतिदिन लगभग 58,900 रोगियों को सेवाएं प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि इन क्लिनिकों में आने वाले 2 करोड़ लोगों में से 90 लाख नए हैं, जबकि 1.10 करोड़ वे हैं जो दोबारा आए हैं। OPD आने वालों में 55 प्रतिशत महिलाएं, 11.20 प्रतिशत बच्चे और नाबालिग (12 साल तक) हैं, जबकि 68.86 प्रतिशत समान उम्र के वयस्क (13-60) हैं।
इसके अलावा 19.94 फीसदी मरीज 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं।