Edited By Parminder Kaur,Updated: 08 Feb, 2025 04:55 PM
![punjab government making more recruitments in police](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_55_035063282punjab2-ll.jpg)
पंजाब में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए भगवंत मान जी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पंजाब सरकार पुलिस को और मजबूत करने के लिए लगातार भर्तियां कर रही है। मान सरकार ने मात्र तीन साल में 8378 भर्तियां करके नया कीर्तिमान...
नेशनल डेस्क. पंजाब में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए भगवंत मान जी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पंजाब सरकार पुलिस को और मजबूत करने के लिए लगातार भर्तियां कर रही है। मान सरकार ने मात्र तीन साल में 8378 भर्तियां करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इतना ही नहीं, पंजाब सरकार पुलिस बल में और अधिक भर्तियां भी करने जा रही है।
10 हजार नई भर्तियों की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_23_151818834punjab.jpg)
हाल ही में इस संबंध में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और नशाखोरी, ड्रग्स और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए। डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया है कि पंजाब पुलिस में पहले से स्वीकृत 10,000 पदों को जल्द ही भरा जाएगा। इससे न केवल पुलिस बल को और मजबूती मिलेगी, बल्कि राज्य में अपराधों पर भी लगाम लगेगी।
पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_24_384915868punjab.jpg)
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी जिलों के एसएसपी (SSP) को आदेश दिए हैं कि वे फील्ड में ज्यादा समय बिताएं, थानों का औचक निरीक्षण करें और जनता के साथ नियमित बैठकें करें। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पुलिस का मुख्य काम न्याय देना है। कुछ जिलों से झूठे केस दर्ज करने की शिकायतें आई हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिया कि मेडिकल लीगल रिपोर्ट्स (MLR) पूरी तरह निष्पक्ष और मेरिट के आधार पर तैयार की जाएं।
पुलिसिंग को और प्रोफेशनल बनाने पर जोर
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_25_071955469punjab1.jpg)
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस को और प्रोफेशनल तरीके से काम करने की सलाह दी है। सरकार चाहती है कि पुलिस न केवल अपराधों पर नकेल कसे, बल्कि जनता के साथ बेहतर तालमेल भी बनाए। पुलिस की नई भर्तियों और सुधारों से राज्य में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है।