Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Feb, 2025 08:58 AM
![punjab police recruitment posts of constable 12th pass candidates](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_58_103492594punjabpolice-ll.jpg)
पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि 12वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और पंजाब...
नेशनल डेस्क: पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि 12वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन?
- उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए।
- एक्स-सर्विसमैन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।
आयु सीमा
- न्यूनतम उम्र: 18 साल
- अधिकतम उम्र: 28 साल
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
- जनरल कैटेगरी: ₹1150
- SC/ST/BC/OBC (पंजाब राज्य के उम्मीदवारों के लिए): ₹650
- पंजाब के एक्स-सर्विसमैन: ₹500
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को ₹19,900/- प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST)
- फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- निवास प्रमाण पत्र
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
आवेदन कैसे करें?
- punjabpolice.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर करियर सेक्शन में जाएं।
- पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।