सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा कदम, नए वाहनों से और मजबूत होगी पंजाब पुलिस

Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Jan, 2025 03:54 PM

punjab police will be further strengthened with new vehicles

पंजाब सरकार ने राज्य में कानून और व्यवस्था को मजबूत बनाने और पुलिस के कामकाज को तेजी और कुशलता से संभालने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत पंजाब पुलिस को 141 करोड़ रुपए की लागत से 940 नए वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य राज्य में...

नेशनल डेस्क. पंजाब सरकार ने राज्य में कानून और व्यवस्था को मजबूत बनाने और पुलिस के कामकाज को तेजी और कुशलता से संभालने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत पंजाब पुलिस को 141 करोड़ रुपए की लागत से 940 नए वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य राज्य में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना और पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाना है।

स्वीकृत वाहन

PunjabKesari

पंजाब सरकार ने 940 नए वाहनों को मंजूरी दी है, जिनमें मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) और अन्य मॉडल के वाहन शामिल हैं। ये वाहन तंग गलियों और भारी यातायात वाले क्षेत्रों में आसानी से संचालित किए जा सकते हैं।

प्रोजेक्ट की लागत

PunjabKesari

यह प्रोजेक्ट कुल 141 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

उद्देश्य

कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना।

आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना।

अपराध रोकने के लिए पेट्रोलिंग को बढ़ावा देना।


वाहनों का उपयोग

इन वाहनों का मुख्य रूप से पुलिस स्टेशनों, पेट्रोलिंग और विशेष अभियानों के लिए उपयोग किया जाएगा। इससे पुलिस की कार्यक्षमता और उनकी उपस्थिति में सुधार होगा। पंजाब सरकार की इस पहल से न केवल राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बल्कि अपराध पर अंकुश लगाने और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में भी तेजी आएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!