mahakumb

दिलजीत दोसांझ ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के दर्शन, माथे पर तिलक लगा भक्ति में डूबे दिखे सिंगर

Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Dec, 2024 10:10 AM

punjabi singer diljit dosanjh reached mahakal temple ujjain

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इंदौर में एक लाइव कॉन्सर्ट करने के बाद उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंगलवार सुबह तड़के दिलजीत महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भस्म आरती में भाग...

नेशनल डेस्क. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इंदौर में एक लाइव कॉन्सर्ट करने के बाद उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंगलवार सुबह तड़के दिलजीत महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भस्म आरती में भाग लिया। भस्म आरती के दौरान दिलजीत महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठे और भगवान महाकाल का ध्यान किया। आरती खत्म होने के बाद उन्होंने कहा, "इनसे ऊपर क्या हो सकता है, सब वही हैं, ओम नम: शिवाय।"

PunjabKesari

नंदी हॉल में की आराधना

दिलजीत दोसांझ ने महाकाल मंदिर में सुबह 4 बजे होने वाली पवित्र भस्म आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान वे सफेद पगड़ी और तिलक लगाए हुए नजर आए। भस्म आरती के बाद मंदिर में दिलजीत से मिलने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन सुरक्षा के कारण उन्हें जल्द ही मंदिर से बाहर भेज दिया गया। दिलजीत की महाकाल के प्रति श्रद्धा और उनकी आध्यात्मिक यात्रा ने उनके प्रशंसकों और श्रद्धालुओं के दिलों को छू लिया।

PunjabKesari

मंदिर प्रशासन ने किया सम्मान

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने दिलजीत दोसांझ का सम्मान किया। इसके बाद पूजन राम पुजारी व राघव पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

PunjabKesari

बता दें दिलजीत दोसांझ का 8 दिसंबर को इंदौर में एक बड़ा लाइव कॉन्सर्ट हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इस दौरान दिलजीत ने इंदौर की प्रसिद्ध 56 दुकान पर पोहा भी खाया, जो बाद में चर्चा का विषय बना। हालांकि, इस कॉन्सर्ट के दौरान कुछ विवाद भी उठे थे, लेकिन अंततः शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन पूरा हुआ।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!