Edited By Radhika,Updated: 12 Dec, 2024 03:56 PM
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए हर जगह जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखी जा रही है। इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1000 करोड़ पार कमाई की है। फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में भी अपना दबदबा कायम रखा है।
नेशनल डेस्क: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के लिए हर जगह जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखी जा रही है। इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1000 करोड़ पार कमाई की है। फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में भी अपना दबदबा कायम रखा है।
'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के बाद सिर्फ 7 दिनों में हर उस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिल्म ने अन्य सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवीज़ को भी पछाड़ दिया है। इंडियन मार्केट में भी यह ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है। कहा जा रहा है कि इस मूवी ने डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' को भी पीछे छोड़ दिया है। 'बाहुबली 2' ने 10 दिनों के अंदर 1000 करोड़ की कमाई की थी, जबकि पुष्पा-2 ने केवल हफ्ते ये आंकड़ा पार कर लिया है।