Edited By Rahul Rana,Updated: 02 Dec, 2024 02:49 PM
हाल ही में एक अजीब घटना सामने आई है जिसमें एक विशालकाय अजगर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बिहार तक 98 किलोमीटर का सफर तय कर गया। इस अजगर ने ट्रक के इंजन में छिपकर यात्रा की और जब ड्राइवर ने इसे देखा तो वह डर के मारे चीख पड़ा। यह अजगर ट्रक के इंजन में...
नेशनल डेस्क। हाल ही में एक अजीब घटना सामने आई है जिसमें एक विशालकाय अजगर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बिहार तक 98 किलोमीटर का सफर तय कर गया। इस अजगर ने ट्रक के इंजन में छिपकर यात्रा की और जब ड्राइवर ने इसे देखा तो वह डर के मारे चीख पड़ा। यह अजगर ट्रक के इंजन में बैठकर सफर कर रहा था। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे देखकर लोग हैरान और डर गए हैं।
कैसे हुआ अजगर का सफर?
यह घटना एक सड़क निर्माण परियोजना से जुड़ी हुई है जिसमें ट्रक से पत्थर ले जाए जा रहे थे। कहा जा रहा है कि जब ट्रक ने पत्थर लोड किए होंगे तब अजगर इंजन में घुस गया होगा। अजगर ने 98 किलोमीटर का सफर कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज तक तय किया।
अजगर का पता कैसे चला?
जब ट्रक को नरकटियागंज में पत्थर अनलोड करने के लिए रोका गया तो जैसे ही बोनट खोला गया एक मजदूर ने ट्रक के अंदर अजगर को देखा और डर के मारे चीख पड़ा। अजगर की फुफकारने की आवाज सुनकर मजदूर और आसपास के लोग दंग रह गए। इस डरावनी स्थिति को देखकर वहां मौजूद लोग भी तुरंत मौके पर पहुंचे।
वन विभाग ने बचाया अजगर
जब वन विभाग को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत बचाव अभियान चलाया। विभाग के अधिकारियों ने अजगर को ट्रक के इंजन से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अजगर की लंबाई लगभग 10 फीट थी और वह बहुत भारी भी था। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अजगर कुशीनगर के जंगलों से आकर ट्रक के इंजन में छिप गया था।
सभी सुरक्षित, कोई नुकसान नहीं
इस पूरी घटना में अच्छी बात यह रही कि किसी भी प्रकार का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। ट्रक के ड्राइवर और मजदूर सुरक्षित रहे और अजगर को बिना किसी हानि के बाहर निकाला गया।
अब यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर हैरान हैं कि किस तरह एक अजगर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए इतना लंबा सफर कर सकता है।