mahakumb

अजगर है या Anaconda... घर में चुपके से घुसकर गाय के बछड़े को निगलने के बाद उगला!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Feb, 2025 03:44 PM

python swallows calf at night vomits it out later

राजस्थान के राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में इन दिनों अजगरों का आतंक देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों में यहां चार-पांच बड़े अजगर देखे गए हैं जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इन अजगरों ने कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया है हालांकि अब तक...

नेशनल डेस्क। राजस्थान के राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में इन दिनों अजगरों का आतंक देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों में यहां चार-पांच बड़े अजगर देखे गए हैं जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इन अजगरों ने कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया है हालांकि अब तक इंसान पर कोई हमला नहीं हुआ है लेकिन वन विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें: 20 रुपए लो, अपना मुंह बंद रखना... दूसरी क्लास की छात्रा का प्रिंसिपल ने किया यौन शोषण

 

बछड़े को निगला, फिर उगला

एक अजगर ने रात में एक बछड़े को निगल लिया लेकिन अपने बड़े आकार के कारण वह बछड़े को पचा नहीं पाया। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो अजगर ने बछड़े को उगल दिया। यह दृश्य देखकर ग्रामीण बहुत आक्रोशित हो गए। इसके अलावा एक अजगर आगरिया के रिहायशी इलाके में भी देखा गया है जिससे वहां के निवासियों की चिंता बढ़ गई है। इस अजगर ने एक घर के पीछे बने बाड़े में घुसकर रात में बछड़े का शिकार किया था।

 

PunjabKesari

 

मां गाय की आंखों में आंसू

लेकिन अजगर को अपने शिकार को पचाने में परेशानी हुई और उसने बछड़े को वापस उगल दिया। अगली सुबह परिवार ने बछड़े का मृत शरीर देखा और बछड़े की मां गाय बहुत परेशान दिखी। लोगों का कहना है कि गाय की आंखों में आंसू थे जो उसके दुःख और तकलीफ को साफ दर्शाते थे।

वन विभाग की लापरवाही

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब अजगरों ने मवेशियों का शिकार किया है। उनका आरोप है कि वन विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इलाके में संगमरमर के डंपिंग यार्ड में चार से पांच अजगर देखे हैं जिससे इलाके में डर का माहौल है।

 

यह भी पढ़ें: छोटे बच्चों के इस Video में ऐसा क्या जो Social Media पर छिड़ गई नई बहस, पब्लिक बोली- ये अबतक का सबसे दुखद वीडियो!

 

पिंजरा लगाने की मांग

वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि अजगर फिलहाल मवेशियों को निशाना बना रहे हैं लेकिन अगर इसे जल्द नहीं पकड़ा गया तो किसी भी समय कोई गंभीर हादसा हो सकता है। अब वे वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि उनके और उनके मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह मामला दिखाता है कि अगर वन विभाग समय पर कार्रवाई नहीं करता है तो इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। अजगरों के आतंक को रोकने के लिए जल्दी से जल्दी पिंजरे लगाए जाएं और इस मामले पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए ताकि ग्रामीणों और उनके मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!