mahakumb
budget

दोहा से कोझिकोड जा रही Qatar Airways की फ्लाइट की तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग

Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Aug, 2023 11:46 AM

qatar airways flight doha to kozhikode flight  thiruvananthapuram airport

दोहा से कोझिकोड जा रही कतर एयरवेज की एक उड़ान को खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विमान को तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर तड़के 3 बजकर 10 मिनट पर उतरा गया...

 तिरुवनंतपुरम: दोहा से कोझिकोड जा रही कतर एयरवेज की एक उड़ान को खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विमान को तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर तड़के 3 बजकर 10 मिनट पर उतरा गया और यह पांच बजकर 18 मिनट पर कोझिकोड के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि विमान में 131 यात्री सवार थे।

इससे पहले कोच्चि से शारजाह जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के यात्री ने उड़ान भरने के तुरंत बाद कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की, जिसके बाद विमान को दो अगस्त की रात को यहां हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर उतारा गया। एअरलाइन के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि विमान के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक यात्री ने कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की।

 उसने बताया कि इसके बाद एहतियात के तौर पर विमान को वापस लाने का फैसला किया गया। सूत्र ने बताया कि बुधवार देर रात को विमान को हवाईअड्डे पर उतारा गया और उसके बाद उसकी जांच की गयी तथा कुछ भी गड़बड़ नहीं पाया गया। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक अन्य विमान की व्यवस्था की जो करीब 175 यात्रियों को लेकर शारजाह के लिए रवाना हुआ।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!