mahakumb

QS रैंकिंग: भारत के 9 संस्थान टॉप 50 में, IIT दिल्ली और बॉम्बे ने किया शानदार प्रदर्शन

Edited By Radhika,Updated: 13 Mar, 2025 01:08 PM

qs ranking 9 indian institutes in top 50 iit delhi and bombay performed well

Quacquarelli Symonds की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, भारत के 79 यूनिवर्सिटी को दुनिया के टॉप 550 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है। यह संख्या पिछले साल के 69 से बढ़कर 79 हो गई है, जो 25.7% का सुधार दर्शाता है।

 नेशनल डेस्क: Quacquarelli Symonds की नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, भारत के 79 यूनिवर्सिटी को दुनिया के टॉप 550 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है। यह संख्या पिछले साल के 69 से बढ़कर 79 हो गई है, जो 25.7% का सुधार दर्शाता है। इस रैंकिंग में कुल 5 प्रमुख श्रेणियों में 55 विषयों को शामिल किया गया है।

 IIT(ISM) धनबाद की शानदार प्रगति-
IIT(ISM) धनबाद ने इंजीनियरिंग-खनिज और खनन में 20वां स्थान प्राप्त किया। यह पिछले साल के 41वें स्थान से काफ़ी सुधार है। संस्थान का टोटल स्कोर 74.7 रहा।

IIT दिल्ली और बॉम्बे का अच्छा प्रदर्शन-
 IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे क्रमशः 26वें और 28वें स्थान पर रहे। पिछले साल दोनों संस्थान संयुक्त रूप से 45वें स्थान पर थे। इसके साथ ही  IIT दिल्ली को देश में शीर्ष रैंक वाला इंजीनियरिंग संस्थान होने का गौरव प्राप्त हुआ।

 IIT बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर की रैंकिंग में गिरावट
  IIT बॉम्बे और IIT खड़गपुर की रैंकिंग में गिरावट आई। जहां IIT बॉम्बे 25 से 28वें स्थान पर और IIT खड़गपुर 28 से 45वें स्थान पर आ गया।

PunjabKesari

 IIT दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय शोध सहयोग
 IIT दिल्ली ने पिछले सात वर्षों में 410 अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी शोध परियोजनाओं की शुरुआत की। इससे संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय शोध नेटवर्क को मजबूती मिली है।

 IIM अहमदाबाद और बैंगलोर की गिरती रैंकिंग
व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन में आईआईएम अहमदाबाद और IIM बैंगलोर की रैंकिंग में गिरावट आई। IIM अहमदाबाद 22 से 27 और IIM बैंगलोर 32 से 40 स्थान पर रहे

 कला और मानविकी में दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू की स्थिति
कला और मानविकी में DU और JNU क्रमशः 160 और 177 रैंक के साथ शीर्ष संस्थान रहे, लेकिन कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय शीर्ष 100 में नहीं था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!