पहले लगाए 8 इंजेक्शन, फिर ऑटो में बिठाकर गड्ढे वाली सड़कों पर घुमाया....झोलाछाप डॉक्टर का नॉर्मल डिलीवरी के लिए अजीबोगरीब तरीका

Edited By Harman Kaur,Updated: 08 Sep, 2024 01:21 PM

quack doctor took the pregnant woman in an auto and drove her on potholed roads

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने प्रेगनेंट महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए पहले उसे लगातार 8 इंजेक्शन लगाए। वहीं, जब इससे बात नहीं बनी तो उसने महिला को एक घंटे तक ऑटो में बैठाकर...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने प्रेगनेंट महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए पहले उसे लगातार 8 इंजेक्शन लगाए। वहीं, जब इससे बात नहीं बनी तो उसने महिला को एक घंटे तक ऑटो में बैठाकर गड्ढों वाली सड़कों पर घुमाया। इतना सब करने के बाद भी जब डिलीवरी नहीं हुई तो उसने महिला को किसी दूसरे अस्पताल में भेज दिया, जहां ऑपरेशन के बाद पैदा हुए नवजात की मौत हो गई।

'गड्ढों में हिचकोले खाने के बाद प्रेशर बनेगा और डिलीवरी हो जाएगी....'
मामला जिले के खुदाबख्शपुर गांव का है। यहां की निवासी अनीता देवी को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद छतमा गांव के एक क्लीनिक पर ले जाया गया। जहां के डॉक्टर डीके गौतम ने महिला की डिलीवरी कराने के लिए उसे लगातार 8 इंजेक्शन लगा दिए। इसके बाद भी जब बात नहीं बनी तो डाॅक्टर ने गर्भवती महिला को ऑटो में लिटाकर एक घंटे तक गड्ढे वाली सड़कों पर दौड़ाया। डॉक्टर ने महिला के परिजनों को कहा कि गड्ढों में हिचकोले खाने के बाद प्रेशर बनेगा और डिलीवरी हो जाएगी, लेकिन शाम तक क्लीनिक में रखने के बावजूद जब डिलीवरी नहीं हुई।

जब दूसरे डॉक्टर ने भी नॉर्मल डिलीवरी की कोशिश की....
इसके बाद डॉक्टर ने महिला को अपने ही पहचान के बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे जीवनदीप हेल्थ केयर सेंटर में भेज दिया। यहां के डॉक्टर कमलेश चौहान ने नॉर्मल डिलीवरी कराने की बात कही। इसके के लिए डॉक्टर ने पास ही की किसी झोलाछाप महिला डॉक्टर को बुलाकर डिलीवरी करवाने की कोशिश की, लेकिन जब महिला की हालात ज्यादा बिगड़ गई तो ऑपरेशन करने का कहा। जिसके लिए डाॅक्टर ने महिला के परिजनों से 25 हजार रुपए मांगे।

'बच्चा पैदा हुआ पर कुछ ही देर बाद....'
परिजनों की सहमति पर ऑपरेशन किया और फिर लड़का पैदा हुआ, लेकिन कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई। वहीं, जब महिला की हालत ज्यादा खराब हो गई तो उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद महिला के परिजनों ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!