Edited By Radhika,Updated: 03 Dec, 2024 04:12 PM
मंगलवार को राज्यसभा में आप सांसद राघव चड्ढा ने किसानों द्वारा पराली जलाने का मुद्दा उठाया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसान अपनी खुशी से पराली नहीं जलाता है बल्कि उसे मजबूरी में करना पड़ता है।
नेशनल डेस्क: मंगलवार को राज्यसभा में आप सांसद राघव चड्ढा ने किसानों द्वारा पराली जलाने का मुद्दा उठाया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसान अपनी खुशी से पराली नहीं जलाता है बल्कि उसे मजबूरी में करना पड़ता है। साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा-पंजाब के किसानों को प्रति एकड़ 2500 रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए। केंद्र को 2000 रुपये और पंजाब सरकार को 500 रुपये का मुआवजा देना चाहिए। हमें AI की जगह AQI की बात करनी होगी, ताकि प्रदूषण से छुटकारा पाया जा सके।
पॉल्यूशन को लेकर राज्यसभा में राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली से अधिक प्रदूषण आज के वक्त में भागलपुर, भिवानी, मुजफ्फरनगर, हापुड़, नोएडा, विदिशा, आगरा और फरीदाबाद जैसे कई इलाकों में है। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पॉल्यूशन को लेकर सारा दोष किसानों पर लगाया जा रहा है लेकिन मैं आज यहां देश के किसानों की बात उठाना चाहता हूं। चड्ढा ने कहा कि सालभर हम कहते हैं कि किसान हमारा अन्नदाता है लेकिन नवंबर आने तक हम उनपर जुर्माना लगाने लग जाते हैं. किसान मजबूरी में ही पराली जलाता है।