Edited By Radhika,Updated: 10 Mar, 2025 02:13 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदन में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। राहुल ने इस मुददे पर सदन में चर्चा किए जाने की डिमांड रखी है। इसी के साथ ही उन्होंने इस पर सवाल उठाए हैं, राहुल गांधी के अलावा विपक्षी दल इस मुद्दे पर सवाल उठा रहे...
नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदन में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। राहुल ने इस मुददे पर सदन में चर्चा किए जाने की डिमांड रखी है। इसी के साथ ही उन्होंने इस पर सवाल उठाए हैं, राहुल गांधी के अलावा विपक्षी दल इस मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं।
<
>
बता दें कि सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अंधेर हो गया है। इस वजह से लोकसभा स्पीकर वोटर लिस्ट पर चर्चा कराए, ताकि जनता इस मुददे को समझ सके और इसका पूरा सच बाहर आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की गड़बड़ी से चुनाव प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है, इसलिए इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।