JNU विवाद में कूदे राहुल गांधी, बोले- छात्रों की आवाज दबाने वाले सबसे बड़े देशद्रोही

Edited By ,Updated: 13 Feb, 2016 08:06 PM

rahul gandhi at jnu protesters from students’ wing linked to bjp show him black flags

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज जेएनयू पहुंचने पर छात्रों ने काले झंडे दिखाए।

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) विवाद में कूदते हुए आज कहा कि जो लोग छात्रों की आवाज दबा रहे हैं वही सबसे बड़े देशद्रोही हैं।  राहुल गांधी ने जेएनयू में छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई युवा अपनी बात कहता है तो सरकार उसे राष्ट्रविरोधी बताती है। सरकार नहीं समझ रही है कि छात्रों की आवाज दबाकर वह उन्हें और मुखर बना रही है।  
 
उन्होंने कहा कि सबसे बड़े देशद्रोही वे हैं जो इस जेएनयू की आवाज को दबा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राहुल के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाए। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘जो लोग यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं मैं उन्हें अपने साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं ऐसे देश में रहता हूं जहां लोगों को मुझे काले झंडे दिखाने का अधिकार है।’’  राहुल गांधी ने कहा कि वह कुछ दिन पहले हैदराबाद गए थे और ये वही लोग हैं जिन्होंने रोहित वेमुला को राष्ट्रविरोधी बताया था। वे लोग इस बात से घबराये हुये हैं कि लोग अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।  
 
उल्लेखनीय है कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की बरसी पर नौ फरवरी को जेएनयू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें भारत के विरोध में और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी हुई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया है जबकि सात छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!