'राहुल गांधी ने बाउंसर की तरह व्यवहार किया', संसद में धक्का-मुक्की को लेकर BJP सांसद सारंगी का आरोप

Edited By Pardeep,Updated: 31 Dec, 2024 05:13 AM

rahul gandhi behaved like a bouncer  regarding the jostling in parliament

ओडिशा के बालासोर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार को आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की तरह नहीं, बल्कि एक ‘बाउंसर' की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

नेशनल डेस्कः ओडिशा के बालासोर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार को आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की तरह नहीं, बल्कि एक ‘बाउंसर' की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी अटल बिहारी वाजपेयी जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने यह पद (नेता प्रतिपक्ष) संभाला था। संसद में 19 दिसंबर को हुई कथित हाथापाई में सारंगी घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘मैं अब पहले के मुकाबले ठीक हूं और मुझे 28 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। मुझे अब भी सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि मेरे सिर के टांके अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं।'' सारंगी ने संसद में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह तब हुआ जब हम (भाजपा सांसद) प्रवेश द्वार के पास खड़े होकर डॉ. आंबेडकर के अपमान के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे।''

उन्होंने बतााया, ‘‘अचानक राहुल गांधी अपनी पार्टी के कुछ साथियों के साथ आए और आगे जाने के लिए वह लोगों को धक्का देने लगे। उन्होंने एक बाउंसर की तरह व्यवहार किया, न कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की तरह। कभी वाजपेयी जी जैसे महान व्यक्तियों ने यह पद संभाला था।'' सारंगी ने दावा किया कि गेट के पास इतनी जगह थी कि गांधी बिना किसी व्यवधान के जा सकते थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया। वह मेरे सामने खड़े थे। राजपूत जी मेरे ऊपर गिर गए और मेरा सिर संभवतः किसी पत्थर जैसी वस्तु के कोने से टकराया, जिससे मुझे चोट लग गई।'' यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी ने इस घटना के बाद चिंता जाहिर की थी तो इसके जवाब में सारंगी ने बताया, ‘‘हां, किसी ने उन्हें घटना के बारे में बताया था जिसके बाद वह मेरे पास आए थे। हालांकि, वह जल्दी से चले गए थे। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से मैं ठीक हो गया हूं।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!