Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Mar, 2025 09:46 PM

गुजरात विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अर्जुन मोधवाडिया ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को पूरी पार्टी विरासत में मिली है लेकिन वह घोड़े और गधे में अंतर नहीं कर सकते।
नेशनल डेस्क : गुजरात विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अर्जुन मोधवाडिया ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को पूरी पार्टी विरासत में मिली है लेकिन वह घोड़े और गधे में अंतर नहीं कर सकते। पिछले वर्ष कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले मोधवाडिया ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यह टिप्पणी की। मोधवाडिया इससे पहले कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। मोधवाडिया, जून 2024 में पोरबंदर से भाजपा विधायक बने थे। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष घोड़े और गधे में अंतर नहीं कर सकते।
भाजपा विधायक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ अपने हालिया साक्षात्कार में न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। अगर आप जानना चाहते हैं कि ज्ञान क्या है, तो आपको वह साक्षात्कार देखना चाहिए। उन्होंने पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया।” उन्होंने राहुल गांधी का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि दिल्ली में एक नेता को पूरी पार्टी विरासत में मिली है। मोधवाडिया ने दावा किया, “अन्य लोगों को विरासत में दूरदृष्टि और नैतिक मूल्य (संस्कार) मिले जबकि इस नेता (राहुल गांधी) को विरासत में पूरी पार्टी मिली।
हाल ही में गुजरात की यात्रा के उन्होंने दौरान दोहराया था कि उन्हें अब भी यकीन नहीं है कि गुजरात में पार्टी का कौन सा नेता रेस का घोड़ा है और कौन सा घोड़ा बारात में इस्तेमाल किये जाने वाला है।” उन्होंने कहा, “मैंने 2012 में भी यही भाषण सुना था, जब मैं कांग्रेस में था। उन्होंने 13 वर्ष बाद भी यही टिप्पणी की।” मोधवाडिया ने कहा कि राहुल को घोड़े और गधे के बीच का अंतर भी नहीं पता ऐसे में रेस के घोड़े और बारात में इस्तेमाल किए जाने वाले घोड़े के बीच का तो सवाल ही नहीं उठता।