Edited By rajesh kumar,Updated: 25 Aug, 2024 06:55 PM
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और दावा किया कि वह जाति जनगणना को लेकर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं और लोगों को भ्रमित करने के लिए नारे दे रहे हैं।
नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और दावा किया कि वह जाति जनगणना को लेकर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं और लोगों को भ्रमित करने के लिए नारे दे रहे हैं।
राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "राहुल गांधी जाति जनगणना को लेकर बहुत चिंतित हैं। जब नीतीश कुमार ने बिहार में जनगणना कराई और उस समय हम भारत में थे, तब 2 मीटिंग हुई, हमने कहा कि जाति जनगणना पर प्रस्ताव पारित होना चाहिए। लेकिन उन्होंने ममता बनर्जी के दबाव में प्रस्ताव पारित नहीं किया। आज वो घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। जब हमने जनगणना करवाई, क्या आज तक राहुल गांधी ने बिहार में कभी इसकी तारीफ की है? वो सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए नारा दे रहे हैं।"
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि INDIA गठबंधन जाति जनगणना की मांग इसलिए कर रहा है क्योंकि 90 प्रतिशत आबादी के पास आवश्यक कौशल और प्रतिभा होने के बावजूद उन्हें बाहर रखा जा रहा है। उन्होंने कहा, "90 प्रतिशत लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं। उनके पास ज़रूरी हुनर और प्रतिभा है, लेकिन वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं। इसलिए हम जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं।"
पीएम मोदी सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) को मंज़ूरी दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी, सिंह ने कहा कि यह योजना बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा, "यूपीएस के तहत सरकार ने भी एनपीएस में अपना योगदान वर्तमान 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.5 प्रतिशत कर दिया है। कांग्रेस शासित राज्यों को भी अपने राज्यों में इस मॉडल को अपनाना चाहिए।"