केंद्रीय मंत्री का विपक्ष हमला, बोले- राहुल ‘कॉमेडी किंग' हैं, संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन प्रासंगिक बने रहने का प्रयास

Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Dec, 2024 01:27 AM

rahul gandhi is the  comedy king  pradhan

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ऐसा ‘कॉमेडी किंग' करार दिया जो प्रासंगिक बने रहने का प्रयास कर रहे हैं।

नेशनल डेस्क : केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोमवार को संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ऐसा ‘कॉमेडी किंग' करार दिया जो प्रासंगिक बने रहने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के कुछ घटक दलों के नेताओं ने सोमवार को अदाणी विवाद को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा गांधी ने इस मुद्दे पर एक छद्म (मॉक) ‘साक्षात्कार' लिया जिसके तहत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का मुखौटा पहने कांग्रेस सांसदों से प्रतीकात्मक रूप से सवाल-जवाब किये।

प्रधान ने ‘एक्स' पर विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो ‘टैग' साझा करते हुए लिखा,“राहुल वही कर रहे हैं जिसे वह सर्वोत्तम तरीके से करते हैं- ‘स्टैंड-अप कॉमेडी'। उनके दुर्भावनापूर्ण दावे और दोषारोपण करने वाले बयान हर बार व्यापक जांच के बोझ तले ध्वस्त हो गए। एक मोहरे की भूमिका को पूर्णता से निभाते हुए वह एक बार फिर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है लेकिन उनका दुष्प्रचार अभियान देश की जनता को प्रभावित करने में विफल रहा है।” उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से चुनावी नतीजे इस बात का प्रमाण हैं कि उनके बासी, बार-बार किए जाने वाले दुष्प्रचार को स्वीकार करने वाला कोई नहीं है।

प्रधान ने कहा कि ‘कॉमेडी किंग' द्वारा प्रासंगिक बने रहने का यह एक और हताशापूर्ण प्रयास है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद के मकर द्वार के बाहर खड़े होकर ‘‘मोदी, अदाणी एक हैं'' और ‘‘हमें न्याय चाहिए'' जैसे नारे लगाए। नारेबाजी के बाद गांधी ने प्रतीकात्मक साक्षात्कार के दौरान मोदी और अदाणी का मुखौटा पहने कांग्रेस सांसदों से पूछा कि संसद को कामकाज क्यों नहीं करने दिया जा रहा है।

इसके जवाब में कांग्रेस सांसद (अदाणी का मुखौटा पहने) ने कहा, “हमें अमित भाई से पूछना होगा...वह आदमी गायब है।” केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में गांधी की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘तमाशा करने और जनता का पैसा बर्बाद करने के बजाय, कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि लोग ‘बालक बुद्धि' को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं।'' उन्होंने ‘एक्स' पर अदाणी की रॉबर्ट वाद्रा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की अलग-अलग तस्वीरें भी पोस्ट कीं। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री मोदी जी को हराने के लिए भारत को नष्ट करना चाहते हैं, तो वे असफल होंगे। भारत-विरोधी ताकतों और उनके सहयोगियों को भारत हरा देगा।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!