राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- लोग ऐसे ‘भारत' को बर्दाश्त नहीं करने वाले, जहां युवा बेरोजगार हों

Edited By Pardeep,Updated: 10 Oct, 2022 10:59 PM

rahul gandhi people will not tolerate such  india  where youth are unemployed

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि देश के लोग ऐसे ‘भारत' को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां लाखों युवा बेरोजगार हैं और बड़ी संख्या में लोग बढ़ती महंगाई के बोझ तले

हिरियूरः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि देश के लोग ऐसे ‘भारत' को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां लाखों युवा बेरोजगार हैं और बड़ी संख्या में लोग बढ़ती महंगाई के बोझ तले दबे हुए हैं। कर्नाटक में यहां स्थित हर्तिकोटे गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' उस नफरत, हिंसा और गुस्से से लड़ने के लिए है, जिसे भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) इस देश में फैला रहे हैं। 

भारत जोड़ो यात्रा में हिंसा नफरत और गुस्से के लिए कोई स्थान नहीं- राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लिए यह संदेश है कि भारत का बंटवारा नहीं होगा, भारत एकजुट होकर खड़ा रहेगा और यह संदेश इस यात्रा में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, क्योंकि इस यात्रा में हिंसा, नफरत और गुस्से के लिए कोई स्थान नहीं है।'' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं जहां करोड़ों युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकती। हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां करोड़ों लोग बढ़ती महंगाई के बोझ तले दबे हों।'' 

किसानों और महिलाओं की कथित दुर्दशा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां कुछ लोगों को अपनी इच्छानुसार कुछ भी चुराने का अधिकार हो और शेष भारत भूखा हो और शेष भारत के पास नौकरी न हो।'' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर भी हमला करते हुए इसे ‘‘देश में सबसे भ्रष्ट'' करार दिया। 

उन्होंने सरकार से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बढ़ाकर नागमोहन दास समिति की रिपोर्ट को तुरंत लागू करने का भी आह्वान किया। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ढाई साल से उन्होंने इस रिपोर्ट पर कुछ नहीं किया है। वे इस रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्हें समय बर्बाद नहीं करना चाहिए और इस रिपोर्ट को तुरंत लागू करना चाहिए।'' 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!