Edited By Radhika,Updated: 03 Feb, 2025 06:46 PM
विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने राहुल पर भारत की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया है। राहुल ने कहा था कि भारत सरकार ने पिछले साल...
नेशनल डेस्क : विदेश मंत्री जयशंकर ने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने राहुल पर भारत की छवि खराब करने का भी आरोप लगाया है। राहुल ने कहा था कि भारत सरकार ने पिछले साल एस जयशंकर को अमेरिका भेजा था ताकि वह डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण प्राप्त कर सकें। जयशंकर ने अपनी 2024 की विदेश यात्रा को लेकर कहा था कि राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला। उस दौरान मैं वहां बाइडन प्रशासन के राज्य सचिव और अमेरिकी एनएसए से मिलने गया था।
विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा, ‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला, मैं बाइडन प्रशासन के राज्य सचिव और एनएसए से मिलने गया। साथ ही हमारे महावाणिज्य दूत की एक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए भी गया था। मेरे प्रवास के दौरान एनएसए-नामित होने वाले सदस्य ने मुझसे मुलाकात की थी।’ जयशंकर ने आगे कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्व आम तौर पर विशेष दूतों द्वारा किया जाता है।
सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारे देश में अच्छा मैन्यूफैक्चरिंग सिस्टम होता, तो विदेश मंत्री को बार-बार अमेरिका जाकर अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री को बुलाने के लिए अनुरोध नहीं करना पड़ता। उन्होंने यह भी कहा कि विदेश मंत्री को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती, कि वह अमेरिका जाकर कहते, "कृपया हमारे प्रधानमंत्री को कॉल करें।" राहुल के इस बयान पर विदेश मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।