mahakumb

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की

Edited By rajesh kumar,Updated: 20 Feb, 2025 02:40 PM

rahul gandhi reached raebareli offered prayers at hanuman temple

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। लखनऊ से सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए राहुल गांधी सबसे पहले चुरुवा सीमा पर स्थित हनुमान मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।...

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। लखनऊ से सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए राहुल गांधी सबसे पहले चुरुवा सीमा पर स्थित हनुमान मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी ने उनका स्वागत किया और कुछ समय मंदिर में बिताने के बाद वह बछरावां के लिए रवाना हो गए।

बछरावां में गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। गांधी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर अपनी पकड़ बनाए रखने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा सरकार असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है। उन्होंने महंगाई को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "महंगाई बहुत बढ़ गई है और भाजपा केवल पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है।"
 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर गांधी रायबरेली के लिए रवाना हो गए। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया, "25 कार्यकर्ताओं के साथ हमें नगर पंचायत कार्यालय में बंद कर दिया गया है। सांसद की जिम्मेदारी है कि वह यहां रहें, लोगों की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें, क्योंकि रायबरेली की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है। उन्होंने आरोप लगाया, "राहुल गांधी जनता की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।" हालांकि, नजरबंदी के बारे में पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!