राहुल गांधी का संभल दौरा आज : गाजीपुर सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Edited By Rahul Rana,Updated: 04 Dec, 2024 08:39 AM

rahul gandhi sambhal tour today security increased on ghazipur border

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज संभल का दौरा कर सकते हैं। इससे पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली और यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गाजीपुर...

नॅशनल डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज संभल का दौरा कर सकते हैं। इससे पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली और यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर सड़क के एक हिस्से पर बैरिकेडिंग की गई है और यूपी गेट के नीचे वाले हिस्से को भी बैरिकेड्स से बंद कर दिया गया है।

क्यों किए गए सुरक्षा के इंतजाम?

राहुल गांधी जो फिलहाल नई दिल्ली में हैं हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वे बुधवार सुबह दिल्ली से संभल के लिए रवाना हो सकते हैं। इसी कारण गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।

हालांकि राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को पड़ोसी जिलों— बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा में ही रोक लें।

पुलिस की पूरी तैयारियां:

राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि उनके आंदोलन या दौरे को रोकने की कोशिश की जा सके। गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम यह संकेत देते हैं कि प्रशासन को इस दौरे से जुड़ी किसी भी अप्रत्याशित घटना की आशंका हो सकती है।

अंत में बता दें कि राहुल गांधी का यह दौरा संवेदनशील इलाके संभल में हो सकता है जहां हाल ही में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश है कि इस दौरे से कोई भी बड़ा विवाद या स्थिति उत्पन्न न हो और किसी तरह की हिंसा या अशांति न फैले।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!