Edited By Pardeep,Updated: 11 Feb, 2025 11:08 PM
![rahul gandhi summoned in lucknow court](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_48_51145427000-ll.jpg)
लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के सिलसिले में लखनऊ की एक अदालत ने तलब किया है। राहुल गांधी को मार्च के अंतिम सप्ताह में लखनऊ एमपी एमएलए कोर्ट के समक्ष...
नेशनल डेस्कः लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के सिलसिले में लखनऊ की एक अदालत ने तलब किया है। राहुल गांधी को मार्च के अंतिम सप्ताह में लखनऊ एमपी एमएलए कोर्ट के समक्ष पेश होना होगा।
एक विशेष अदालत जो सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर सकती है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था। राहुल गांधी ने जाहिर तौर पर 16 दिसंबर 2022 को अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर टिप्पणी की थी।