राहुल गांधी ने तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के बाढ़ प्रभावितों के लिए उठाई आवाज, सरकार से की राहत पैकेज देने की मांग

Edited By Utsav Singh,Updated: 02 Sep, 2024 08:01 PM

rahul gandhi urged to give relief package to flood affected

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर सोमवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव प्रयासों में सहयोग के लिए सभी उपलब्ध संसाधन जुटाने का आग्रह किया। गांधी ने कहा...

नेशनल डेस्क : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर सोमवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव प्रयासों में सहयोग के लिए सभी उपलब्ध संसाधन जुटाने का आग्रह किया। गांधी ने कहा कि तेलंगाना सरकार संकट से निपटने और पुनर्निर्माण प्रक्रिया शुरू करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केंद्र सरकार और आंध्र प्रदेश सरकार से इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के लिए शीघ्र व्यापक पुनर्वास पैकेज उपलब्ध कराने का आग्रह करता हूं।''

मेरी संवेदनाएं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं बारिश और विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ हैं।'' उन्होंने उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। गांधी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे राहत और बचाव कार्यों में सहयोग के लिए सभी उपलब्ध संसाधन जुटाएं।'' तेलंगाना में भारी बारिश के कारण वर्षाजनित विभिन्न घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई। राज्य सरकार ने सोमवार को प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 5,000 करोड़ रुपये के नुकसान का उल्लेख किया और केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता मांगी है। लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया, खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के साथ राज्य का रेल और सड़क संपर्क बाधित हो गया।

तेलंगाना सरकार परिजनों को 5-5 लाख रुपए देगी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बारिश से संबंधित घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा करने और बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया। आंध्र प्रदेश में पिछले तीन दिन में हुई भारी बारिश और बाढ़ से करीब 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। वर्षा जनित विभिन्न घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई और 31,238 लोगों को 166 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!