राहुल गांधी आज रायबरेली में दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Parveen Kumar,Updated: 05 Nov, 2024 05:20 AM

rahul gandhi will attend disha meeting in rae bareli today

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में प्रथम‘दिशा'की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों से आज सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिलाविकास...

नेशनल डेस्क : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में प्रथम‘दिशा'की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों से आज सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिलाविकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में पहली बार भागीदारी करेंगे। गौरतलब है कि इसके पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी इन बैठकों में भाग लेती थी। इस बार यह बैठक एक लंबे अंतराल के बाद क्रियान्वयित हो रही है। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठकें, जिले के विकास के लिए आयोजित की जाती हैं।इन बैठकों में ज़लिे के विकास से जुड़े प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाती है। दिशा की बैठकों की अध्यक्षता ज़लिे के संबंधित सांसद करते हैं।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आज से काम पर लौटेंगे

इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (एचसीबीए) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि अदालत के अधिवक्ता मंगलवार को काम पर लौटेंगे। गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से दूर रहे, जिस कारण उच्च न्यायालय में कामकाज ठप रहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी और सचिव विक्रांत पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ता सोमवार को उच्च न्यायालय की गेट संख्या तीन पर एकत्रित हुए और पुलिस का पुतला फूंका। बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रेस) पुनीत कुमार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बार एसोसिएशन की तरफ से गाजियाबाद के जिला न्यायाधीश अनिल कुमार के खिलाफ एक आपराधिक अवमानना की याचिका तैयार की गई है, जिसे जल्द ही उच्च न्यायालय में दायर किया जाएगा।

मंदिरों में कनाडाई नेताओं की एंट्री पर लगी रोक
कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तानी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू मंदिरों पर हमलों के बाद, कैनेडियन नेशनल काउंसिल ऑफ हिंदू (CNCH) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस परिषद ने खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। CNCH ने घोषणा की है कि कनाडा में सभी नेताओं को हिंदू मंदिरों में राजनीतिक उद्देश्यों के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह रोक तब तक लागू रहेगी जब तक खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती और मंदिरों की सुरक्षा पुख्ता नहीं की जाती। हालांकि, नेताओं को भक्त के रूप में मंदिर में आने की अनुमति होगी।

Zomato से खाना मंगवाने वाले हो जाएं सावधान
हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके में Zomato के Hyperpure वेयरहाउस पर फूड सेफ्टी अधिकारियों ने हाल ही में निरीक्षण किया और कई गंभीर खामियों का पता लगाया। रिपोर्ट के अनुसार, निरीक्षण के दौरान 18 किलो बटन मशरूम को 30 अक्टूबर 2024 की पैकिंग डेट के लेबल के साथ पाया गया। यह जांच 29 अक्टूबर को की गई थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि "भविष्य की तारीख" डालना फूड सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन है। यह ग्राहक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। 

वायनाड में भूस्खलन की घटना का राजनीतिकरण किया
कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट से संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस साल जुलाई में हुई भूस्खलन की घटना का राजनीतिकरण किया। इस प्राकृतिक आपदा में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य विस्थापित हुए थे। चुनाव प्रचार के दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए उन्होंने सुल्तान बाथरी विधानसभा क्षेत्र के केनिचिरा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘जिस आपदा से लोगों को भारी पीड़ा हुई, उसका भी भाजपा ने राजनीतिकरण कर दिया...हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं, जहां आपको अपने देश, अपनी जरूरतों और आप जिस तरह की राजनीति चाहते हैं, उसके बारे में सोचना चाहिए।''

खेलते-खेलते कार में बंद हुए 4 बच्चे, दम घुटने से हुई मौत
गुजरात के अमरेली जिले में एक दर्दनाक घटना में चार बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार को अमरेली के रंधिया गांव में हुई। सभी बच्चे मध्य प्रदेश के एक कृषि श्रमिक दंपति के थे। पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने बताया कि माता-पिता ने सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने सात बच्चों को घर पर छोड़कर भरत मंदानी के खेत में काम करने गए थे। इस दौरान चार बच्चे घर के पास खड़ी खेत मालिक की कार में खेलते-खेलते बैठ गए और गलती से कार को अंदर से बंद कर लिया। उन्होंने आगे कहा- इन चार बच्चों की उम्र दो से सात साल के बीच थी। कार के अंदर बंद होने के कारण उन्हें दम घुटने की समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। शनिवार शाम को जब बच्चों के माता-पिता और कार मालिक वापस लौटे, तो उन्होंने चारों बच्चों के शव कार में पाए।

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बड़ा फेरबदल
4 नवंबर 2024 को, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। ओपेक सदस्यों द्वारा कमजोर मांग और वैश्विक आपूर्ति में वृद्धि के कारण, ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.18 डॉलर प्रति बैरल और यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड की कीमत 1.20 डॉलर प्रति बैरल बढ़ गई है। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में वैश्विक कमोडिटी की कीमतें 2025 में 5% तक कम हो सकती हैं। इसके अलावा, आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के चलते बाजार में सतर्कता बनी हुई है। सटीक स्थानीय कीमतें विभिन्न शहरों में भिन्न हो सकती हैं, इसलिए अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर जांचना उचित होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!