राहुल गांधी ने सरकार से पूछा: चीन से दोस्ती और अमेरिका के टैरिफ से भारत को क्या मिलेगा

Edited By Radhika,Updated: 03 Apr, 2025 04:12 PM

rahul what will india gain from friendship with china and tariffs on america

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में चीन (LAC) और अमेरिका के मुद्दे पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। राहुल ने कहा कि सभी जानते हैं कि चीन ने हमारे 4000 किमी पर कब्ज़ा किया है। पीएम चीन को खत लिख रहे हैं और हमें इसकी जानकारी तक नहीं है।

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में चीन (LAC) और अमेरिका के मुद्दे पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। राहुल ने कहा कि सभी जानते हैं कि चीन ने हमारे 4000 किमी पर कब्ज़ा किया है। पीएम चीन को खत लिख रहे हैं और हमें इसकी जानकारी तक नहीं है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह हैरान थे जब हमारे विदेश सचिव चीन के एंबेसडर के साथ केक काट रहे थे, जबकि 20 भारतीय जवान शहीद हो चुके थे। उन्होंने कहा कि शहादत की घटना के बाद ऐसी स्थिति में केक काटना ठीक नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि हम हालात के सामान्य होने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इससे पहले हमें अपनी जमीन वापस मिलनी चाहिए और यथास्थिति बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है, लेकिन हमें यह जानकारी अपने लोगों से नहीं, बल्कि चीनी राजदूत से मिल रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। वहीं उन्होंने बुधवार को को भारत पर 26 % टैरिफ लगाने का ऐलान भी किया है। इसे लेकर राहुल गांधी ने गंभीर सवाल उठाए हैं।  

PunjabKesari

राहुल गांधी ने चीन और अमेरिका से जुड़े मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछा। उन्होंने सरकार से पूछा कि चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, आप इस बारे में क्या कदम उठा रहे हैं? साथ ही, उन्होंने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर भी सवाल किया और पूछा कि आप इसके बारे में क्या करने वाले हैं?

वक्फ बिल पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक एक ऐसा कदम है जिसका उद्देश्य मुसलमानों को कमजोर करना और उनके व्यक्तिगत कानूनों और संपत्ति अधिकारों को छीनना है। उन्होंने कहा कि आरएसएस, बीजेपी और उनके सहयोगी संविधान पर हमला कर रहे हैं, जो फिलहाल मुसलमानों को निशाना बना रहा है, लेकिन यह भविष्य में अन्य समुदायों को भी प्रभावित कर सकता है। कांग्रेस पार्टी इस कानून का कड़ा विरोध करती है, क्योंकि यह भारत के विचारों पर हमला करता है और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार (अनुच्छेद 25) का उल्लंघन करता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!