Edited By Rahul Rana,Updated: 31 Mar, 2025 05:42 PM

रेलवे बोर्ड ने अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर 24 मार्च को हुई दुर्घटना के बाद सभी जोन और मंडलों को रोड-ओवर-ब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्यों का सुरक्षा ऑडिट करने के लिए निर्देशित किया है। इस दुर्घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने संबंधित...
नेशनल डेस्क: रेलवे बोर्ड ने अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर 24 मार्च को हुई दुर्घटना के बाद सभी जोन और मंडलों को रोड-ओवर-ब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्यों का सुरक्षा ऑडिट करने के लिए निर्देशित किया है। इस दुर्घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों से सुरक्षा योजनाओं की पुनः जांच और विस्तृत ऑडिट करने की बात कही।
आगे की योजना और सुरक्षा सावधानियां
रेलवे बोर्ड ने अपने निर्देश में कहा कि गर्डर लॉन्चिंग के दौरान हुई इस असामान्य घटना को गंभीरता से लिया गया है। अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक आरओबी स्थल पर उचित सुरक्षा सावधानियां लागू हों और लॉन्चिंग योजना के साथ-साथ रोड क्रेन की क्षमता की पुष्टि की जाए। इसके अलावा, बोर्ड ने अधिकारियों से यह भी पूछा है कि अगले 10 दिनों में किसी आरओबी गर्डर लॉन्चिंग की योजना है या नहीं।
दुर्घटना का विवरण और नुकसान
24 मार्च को अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन परियोजना स्थल पर ब्रिज-बिल्डिंग क्रेन गलती से अपनी जगह से फिसल गई, जिससे पास में स्थित रेलवे लाइन प्रभावित हुई और कई ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही संरचनात्मक क्षति हुई, लेकिन सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की जरूरत पर जोर दिया गया। रेलवे बोर्ड का यह कदम इस बात को सुनिश्चित करने के लिए है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और सुरक्षा मानकों का पालन सही तरीके से किया जाए। इसके जरिए रेलवे विभाग भविष्य में सभी आरओबी कार्यों के निर्माण और संचालन के दौरान सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक से बचने की कोशिश करेगा।