Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Aug, 2024 09:58 PM
हैदराबाद के गौडावल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे का एक 'कीमैन' और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्क : हैदराबाद के गौडावल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे का एक 'कीमैन' और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब कीमैन रेलवे ट्रैक पर आई अपनी बेटियों को बचाने की कोशिश कर रहा था।
सिकंदराबाद के जीआरपी के एक निरीक्षक ने एक बयान में कहा, ‘‘कीमैन वहां ड्यूटी पर आया था, ड्यूटी करते समय उसकी दोनों बेटियां पटरियों की तरफ चली गईं। उन्हें बचाने के लिए वह भी पटरियों पर आ गया, लेकिन तभी तीनों रायलसीमा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।''