mahakumb

जनरल टिकट के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है Railway, यात्रियों पर पड़ेगा इसका सीधा असर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Mar, 2025 03:34 PM

railway is going to make a big change in the rules of general ticket

भारतीय रेलवे जल्द ही जनरल टिकट के नियमों में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। यह बदलाव उन करोड़ों यात्रियों को प्रभावित करेगा जो रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। रेलवे देश का सबसे सस्ता और सुविधाजनक परिवहन साधन है जिसका इस्तेमाल हर वर्ग के लोग करते...

नेशनल डेस्क। भारतीय रेलवे जल्द ही जनरल टिकट के नियमों में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। यह बदलाव उन करोड़ों यात्रियों को प्रभावित करेगा जो रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं। रेलवे देश का सबसे सस्ता और सुविधाजनक परिवहन साधन है जिसका इस्तेमाल हर वर्ग के लोग करते हैं।

अभी जनरल टिकट से कैसे कर सकते हैं सफर?

इस समय रेलवे में दो तरह की यात्रा की जा सकती है—रिजर्व (Reserved) और अनरिजर्व (Unreserved)। रिजर्व कोच में सफर करने के लिए पहले टिकट बुक करना जरूरी होता है जिसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, एसी चेयर कार, स्लीपर और सेकंड सिटिंग जैसी कैटेगरी होती हैं। वहीं जनरल कोच में यात्रा करने के लिए स्टेशन से सीधा टिकट खरीदा जा सकता है जिसके लिए किसी एडवांस बुकिंग की जरूरत नहीं होती।

जनरल टिकट के नियमों में क्या बदलाव करने की योजना है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे जनरल टिकट के नियमों में बड़ा बदलाव करने की योजना बना रहा है। हाल ही में कई रेलवे स्टेशनों पर भीड़ और भगदड़ की घटनाएं सामने आई हैं जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी। खासकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे प्रशासन अब जनरल टिकट सिस्टम की समीक्षा कर रहा है। इस बदलाव का मुख्य मकसद रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना और अनधिकृत यात्रा को रोकना है। इसके लिए रेलवे दो बड़े बदलाव करने की योजना बना रहा है:

1. ट्रेन-विशिष्ट जनरल टिकट

अभी जनरल टिकट लेने के बाद यात्री कोई भी ट्रेन पकड़ सकते हैं बशर्ते टिकट का रूट वैध हो लेकिन नए नियमों के अनुसार हर जनरल टिकट किसी एक विशेष ट्रेन के लिए जारी किया जाएगा। यात्री केवल उसी ट्रेन में सफर कर पाएंगे जिसका टिकट उन्होंने खरीदा है। इससे यात्रियों को मनमाने तरीके से ट्रेन बदलकर सफर करने से रोका जा सकेगा और रेलवे को भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

2. जनरल टिकट की वैधता होगी सख्त

अभी रेलवे नियमों के अनुसार जनरल टिकट की वैधता टिकट खरीदने के तीन घंटे तक होती है लेकिन कई यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होती और इसका दुरुपयोग किया जाता है। नए नियमों के तहत इस समय सीमा को सख्ती से लागू किया जाएगा। अगर कोई यात्री तीन घंटे के भीतर यात्रा शुरू नहीं करता है तो उसका टिकट अमान्य हो जाएगा। इससे टिकट की कालाबाजारी और बिना जरूरत टिकट खरीदकर रखने की आदत पर रोक लगाई जा सकेगी।

यात्रियों पर क्या असर होगा?

इन नए नियमों का सीधा असर जनरल टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। पहले यात्री किसी भी ट्रेन से यात्रा कर सकते थे लेकिन अब उन्हें पहले से तय ट्रेन से ही सफर करना होगा।

➤ इससे उन यात्रियों को दिक्कत हो सकती है जो अक्सर अपनी सुविधा के हिसाब से ट्रेन बदलते रहते हैं।
➤ रेलवे में टिकट चेकिंग ज्यादा सख्त हो जाएगी जिससे बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ना आसान होगा।
➤ स्टेशन और ट्रेनों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा।

टिकट कालाबाजारी और अवैध यात्रा पर लगेगी रोक

कई बार लोग एक ही टिकट पर बार-बार यात्रा करने की कोशिश करते हैं या फिर ब्लैक में टिकट बेचने की घटनाएं सामने आती हैं लेकिन तीन घंटे की सख्त वैधता लागू होने से इस तरह की अनियमित गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकेगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ की समस्या भी कम होगी और भगदड़ जैसी घटनाओं से बचा जा सकेगा।

क्या रेलवे इन बदलावों को लागू करेगा?

हालांकि अभी रेलवे की तरफ से इन बदलावों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन यदि यह नियम लागू होते हैं तो जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों के सफर का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रेलवे कब तक इन बदलावों को लागू करता है और इससे यात्रियों को क्या फायदे या परेशानियां होंगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!