Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 Dec, 2024 11:19 AM
आज सुबह रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, आज सुबह IRCTC की वेबसाइट अचानक डाउन हो गई, जिससे तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वेबसाइट खोलने पर एक संदेश दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा था कि...
नेशनल डेस्क: आज सुबह रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, आज सुबह IRCTC की वेबसाइट अचानक डाउन हो गई, जिससे तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़े यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वेबसाइट खोलने पर एक संदेश दिखाई दे रहा था, जिसमें लिखा था कि "मेंटेनेंस के कारण वेबसाइट बंद है।" यह घटना लगभग सुबह 10:20 बजे शुरू हुई, जब वेबसाइट अचानक अनुपलब्ध हो गई।
गौरतलब है कि IRCTC की तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है, ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि ठीक बुकिंग से कुछ समय पहले ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई। लगभग 10:40 बजे वेबसाइट फिर से लाइव हो गई, लेकिन लॉग इन करने में अब भी यात्रियों को समस्या आ रही थी।
अब तक IRCTC की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। तकनीकी खामी का कारण या इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस घटना ने एक बार फिर IRCTC की तकनीकी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासतौर पर जब बड़ी संख्या में यात्री तत्काल टिकट के लिए वेबसाइट पर निर्भर रहते हैं।