Breaking




Railway Recruitment: रेलवे ने इन पोस्ट पर निकाली 9000 हजार नौकरियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 11 Apr, 2025 04:50 PM

railway recruitment railway has released 9000 jobs on these posts

भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) के लगभग 9,970 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। अगर आप 10वीं पास हैं और ITI या डिप्लोमा किया है तो आपके...

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) के लगभग 9,970 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। अगर आप 10वीं पास हैं और ITI या डिप्लोमा किया है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है। रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और 11 मई 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन अब इसकी नई तारीखें घोषित की गई हैं।

कितनी हैं कुल वैकेंसी और किस जोन में?

इस भर्ती अभियान के तहत देश के 21 जोनल रेलवे बोर्डों में कुल 9,970 पदों को भरा जाएगा। हर जोन के लिए अलग-अलग वेबसाइट लिंक होगी इसलिए उम्मीदवार को अपने ज़ोन के अनुसार ही आवेदन करना होगा।

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं:

आवेदन शुल्क कितना है?

  • जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है।

  • SC, ST, महिला, पूर्व सैनिक और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को ₹250 शुल्क देना होगा।

आधार वेरिफिकेशन है ज़रूरी

रेलवे बोर्ड ने कहा है कि आवेदन करते समय आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करना ज़रूरी होगा। इसके लिए आधार में दर्ज नाम और जन्मतिथि, 10वीं के प्रमाणपत्र से 100% मेल खाने चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को फोटो और बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट और आईरिस) भी नए अपडेट कराने होंगे ताकि वेरिफिकेशन में किसी तरह की दिक्कत न हो।

चयन प्रक्रिया: जानिए कैसे होगा सिलेक्शन

इस भर्ती में उम्मीदवारों को 4 चरणों से गुजरना होगा:

  1. CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा)

  2. CBT-2 (मुख्य परीक्षा)

  3. CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट)

  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल

परीक्षा पैटर्न: जानिए क्या होगा पूछे जाने वाला

CBT-1 (First Stage Exam)

  • समय: 1 घंटा

  • प्रश्नों की संख्या: 75

  • विषय: मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/करंट अफेयर्स

  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3 अंक की कटौती

  • क्वालिफाइंग मार्क्स:

    • जनरल – 40%

    • ओबीसी/SC – 30%

    • ST – 25%

CBT-2 (Second Stage Exam)

  • समय: 2 घंटे 30 मिनट

  • भाग A:

    • 90 मिनट

    • 100 प्रश्न

    • वही विषय – मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, GK/करंट अफेयर्स

    • क्वालिफाइंग मार्क्स: जनरल – 40%, OBC/SC – 30%, ST – 25%

  • भाग B:

    • 1 घंटा

    • 75 प्रश्न (ट्रेड आधारित)

    • क्वालिफाइंग मार्क्स: सभी के लिए 35%

CBAT (एप्टीट्यूड टेस्ट)

  • इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

  • इसमें सभी वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे

  • इसमें केवल वही उम्मीदवार बैठ सकेंगे जिन्होंने CBT-2 के दोनों पार्ट में अच्छा प्रदर्शन किया होगा

अंतिम चरण: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

सभी चरणों में पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर मेडिकल एग्जाम से गुजरना होगा। इसके बाद ही फाइनल मेरिट बनेगी।

क्यों है ये मौका खास?

रेलवे की ये भर्ती देश के लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी राहत है। जिनके पास तकनीकी योग्यता है और जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह अवसर किसी वरदान से कम नहीं है।

ऐसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं

  2. नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें

  3. अपना ज़ोन चुनें और रजिस्ट्रेशन करें

  4. फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस जमा करें

  5. आवेदन सबमिट कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

7/0

1.0

Punjab Kings

201/4

20.0

Kolkata Knight Riders need 195 runs to win from 19.0 overs

RR 7.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!