रेलवे का बड़ा फैसला: वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच घटाकर 8 किए जाएंगे

Edited By Rahul Rana,Updated: 15 Dec, 2024 02:31 PM

railways  big decision vande bharat express will have 8 coaches reduced

दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोच हैं लेकिन इनमें अधिकतर सीटें खाली रहती हैं। इस ट्रेन में केवल 30 से 35 प्रतिशत यात्री ही सफर करते हैं जिससे रेलवे को परेशानी हो रही है। अब रेलवे इस ट्रेन में कोच की संख्या घटाने पर विचार कर रहा है।

नेशनल डेस्क। दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 कोच हैं लेकिन इनमें अधिकतर सीटें खाली रहती हैं। इस ट्रेन में केवल 30 से 35 प्रतिशत यात्री ही सफर करते हैं जिससे रेलवे को परेशानी हो रही है। अब रेलवे इस ट्रेन में कोच की संख्या घटाने पर विचार कर रहा है।

सिर्फ दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस ही नहीं बल्कि नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की स्थिति भी कुछ ऐसी ही थी। कम यात्रियों के कारण रेलवे ने इस ट्रेन में भी कोच कम करने का फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जब इस ट्रेन से आठ कोच घटाए जाएंगे तो यह ट्रेन बेहतर तरीके से भर पाएगी और यात्रियों को भी ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।

रेलवे के इस निर्णय से यह उम्मीद जताई जा रही है कि कोच की संख्या घटने के बाद यात्री संख्या बढ़ेगी और रेलवे के लिए आर्थिक रूप से भी फायदेमंद होगा।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!