Railway ने घने कोहरे के चलते 11 ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां देखें पूरी List!

Edited By Rohini,Updated: 12 Jan, 2025 09:07 AM

railways canceled 11 trains due to dense fog

देशभर में मौसम बदलने से कई जगह घना कोहरा छाया हुआ है जिसका असर रेलवे और फ्लाइट सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण रोज़ाना कई हादसों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते रेलवे ने अपनी ट्रेन सेवाओं में बदलाव किए हैं। कई ट्रेनों को...

नेशनल डेस्क। देशभर में मौसम बदलने से कई जगह घना कोहरा छाया हुआ है जिसका असर रेलवे और फ्लाइट सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण रोज़ाना कई हादसों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते रेलवे ने अपनी ट्रेन सेवाओं में बदलाव किए हैं। कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है वहीं कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रेलवे की ओर से यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

अगर आप आज यात्रा करने का सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

यह भी पढ़ें: SpaDeX : इतिहास रचने के करीब ISRO, 3 मीटर की दूरी पर पहुंचे दोनों उपग्रह, डॉकिंग के लिए तैयार

 

कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल?

: गाड़ी संख्या- 19721 - जयपुर-बयाना जंक्शन (कैंसिल)
: गाड़ी संख्या- 19722 - बयाना जंक्शन-जयपुर (कैंसिल)
: गाड़ी संख्या- 14801 - जोधपुर-इंदौर जंक्शन (कैंसिल)
: गाड़ी संख्या- 12465 - इंदौर जंक्शन-जोधपुर (कैंसिल)
: गाड़ी संख्या- 12466 - जोधपुर-इंदौर जंक्शन (कैंसिल)
: गाड़ी संख्या- 14802 - इंदौर जंक्शन-जोधपुर (कैंसिल)
: गाड़ी संख्या- 14813 - जोधपुर-भोपाल (कैंसिल)
: गाड़ी संख्या- 14814 - भोपाल-जोधपुर (कैंसिल)
: गाड़ी संख्या- 18628 - रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (कैंसिल)
: गाड़ी संख्या- 68728 - रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (कैंसिल)
: गाड़ी संख्या- 68734 - बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर (कैंसिल)

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: फर्नीचर और स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, 6-7 दुकानें और सारा माल जलकर राख

 

इन गाड़ियों के संचालन में बदलाव

: गाड़ी संख्या- 12182 - अजमेर-जबलपुर, अजमेर से कोटा तक कैंसिल की गई
: गाड़ी संख्या- 12956 - जयपुर-मुंबई सेंट्रल, कोटा से मुंबई सेंट्रल तक चलेगी
: गाड़ी संख्या- 09621 - अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच और मंदसौर स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी
: गाड़ी संख्या- 20846 - बीकानेर-बिलासपुर, भरतपुर स्टेशन पर रोकी जाएगी

इनमें से कुछ ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल की गई हैं जबकि कुछ को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। यानी कुछ ट्रेनें तो चलेंगी लेकिन उनकी यात्रा का रास्ता छोटा किया गया है और कुछ स्टेशनों तक ही रोकी जाएंगी।

घने कोहरे का असर

घने कोहरे के कारण ट्रेनें अपने तय समय से 10 से 12 घंटे तक देरी से चल रही हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप यात्रा करने का सोच रहे हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति और समय की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

वहीं रेलवे की ओर से यात्रियों को सचेत किया गया है कि वे यात्रा से पहले सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर लें ताकि सफर में कोई समस्या न हो।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!