Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Mar, 2025 11:35 AM

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल नेटवर्क के विस्तार और मरम्मत का कार्य शुरू किया है। इसी क्रम में कई ट्रेनों को 24 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। यदि आप सफर की योजना बना रहे हैं तो पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ें,...
नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल नेटवर्क के विस्तार और मरम्मत का कार्य शुरू किया है। इसी क्रम में कई ट्रेनों को 24 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। यदि आप सफर की योजना बना रहे हैं तो पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ें, ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो।
रेलवे क्यों कर रहा है ट्रेनें कैंसिल?
रेलवे लगातार अपने नेटवर्क को विस्तार और आधुनिकीकरण कर रहा है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-झारसुगुड़ा रूट पर चौथी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कैंसिल कर दिया गया है।
किन ट्रेनों को किया गया है रद्द?
रेलवे ने देशभर की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। यहाँ उन प्रमुख ट्रेनों की सूची दी जा रही है, जो 24 अप्रैल तक प्रभावित रहेंगी:
बिलासपुर-रायगढ़ रूट की ट्रेनें:
-
68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू (11 अप्रैल - 24 अप्रैल)
-
68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (11 अप्रैल - 24 अप्रैल)
-
68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (10 अप्रैल - 23 अप्रैल)
-
68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू (10 अप्रैल - 23 अप्रैल)
टाटानगर-बिलासपुर रूट की ट्रेनें:
-
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (10 अप्रैल - 23 अप्रैल)
-
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (11 अप्रैल - 24 अप्रैल)
-
18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस (11 अप्रैल - 24 अप्रैल)
-
18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस (11 अप्रैल - 24 अप्रैल)
अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें:
-
20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (6 अप्रैल, 23 अप्रैल)
-
20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस (17 अप्रैल, 24 अप्रैल)
-
17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (11, 15, 18, 22, 25 अप्रैल)
-
17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (8, 12, 15, 19, 22 अप्रैल)
-
12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस (10, 14, 17, 21 अप्रैल)
-
12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12, 16, 19, 23 अप्रैल)
-
22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (11, 18 अप्रैल)
-
22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (13, 20 अप्रैल)
-
12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस (11, 24 अप्रैल)
-
12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस (11, 24 अप्रैल)
-
12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस (11, 24 अप्रैल)
यात्रियों को क्या करना चाहिए?
-
अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से अपडेट लें।
-
यदि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है तो टिकट की राशि वापस पाने के लिए रेलवे की टिकट रिफंड नीति का पालन करें।
-
यात्रा की वैकल्पिक योजना बनाएं, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।