mahakumb

होली के मौके पर घर जाने के लिए रेलवे ने शुरू की नई स्पेशल ट्रेनें, आज से ये ट्रेनें करेंगी सफर आसान!

Edited By Mahima,Updated: 11 Mar, 2025 10:17 AM

railways has started new special trains to go home on the occasion of holi

भारतीय रेलवे ने होली के त्यौहार पर यात्रियों के लिए नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन दिल्ली, मुंबई, पुणे, और बिहार के विभिन्न शहरों के बीच होगा। इन स्पेशल ट्रेनों से यात्री अपने घरों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। बुकिंग अब...

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने होली के त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए कुछ नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इस पहल से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने घरों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। इन स्पेशल ट्रेनों को प्रमुख शहरों के बीच चलाया जाएगा, जिनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, और बिहार के विभिन्न शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे ने खास तौर पर उन रूट्स पर इन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है जहां होली के समय में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है। यात्रियों के लिए यह ट्रेनों का अतिरिक्त संचालन उनके यात्रा अनुभव को आसान और सुविधाजनक बनाएगा। आइए जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी:

दिल्ली से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन (11 मार्च से)
उत्तर रेलवे ने दिल्ली से विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। 11 मार्च से शुरू होने वाली ट्रेनों में शामिल हैं:

- ट्रेन नंबर 04012: दिल्ली जं. से दरभंगा (प्रस्थान: 19:30, आगमन: 16:30)
- ट्रेन नंबर 04062: दिल्ली जं. से पटना जं. (प्रस्थान: 23:55, आगमन: 16:40)
- ट्रेन नंबर 03698: दिल्ली जं. से गया जं. (प्रस्थान: 08:55, आगमन: 00:30)
- ट्रेन नंबर 04404: दिल्ली जं. से रींगस जं. (प्रस्थान: 20:40, आगमन: 04:10)
- ट्रेन नंबर 02436: नई दिल्ली से पटना जं. (प्रस्थान: 08:30, आगमन: 22:30)
- ट्रेन नंबर 02394: नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर (प्रस्थान: 05:15, आगमन: 10:30)
- ट्रेन नंबर 04070: आनंद विहार (टर्मिनल) से राजगीर (प्रस्थान: 00:20, आगमन: 19:50)
- ट्रेन नंबर 04030: आनंद विहार (टर्मिनल) से मुजफ्फरपुर (प्रस्थान: 09:00, आगमन: 06:00)
- ट्रेन नंबर 05578: आनंद विहार (टर्मिनल) से सहरसा जं. (प्रस्थान: 05:15, आगमन: 10:30)
- ट्रेन नंबर 04016: आनंद विहार (टर्मिनल) से सीतामढ़ी (प्रस्थान: 00:30, आगमन: 02:00)
- ट्रेन नंबर 05204: आनंद विहार (टर्मिनल) से मुजफ्फरपुर जं. (प्रस्थान: 09:20, आगमन: 05:00)
ये ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों तक तेज़ी से पहुंचने में मदद करेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, और आप रेलवे की वेबसाइट या अन्य बुकिंग माध्यमों से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

PunjabKesari

मुंबई से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से बनारस के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए होगी जो होली के मौके पर बनारस जाना चाहते हैं। 
- ट्रेन नंबर 01013: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बनारस (प्रस्थान: 13 मार्च, 22:30)
- ट्रेन नंबर 01014: बनारस से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (प्रस्थान: 15 मार्च, 08:00)
इन ट्रेनों के संचालन से मुंबई और बनारस के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को आसानी होगी, खासकर होली के समय में।

पुणे से बिहार के विभिन्न शहरों में होली मनाने के लिए यात्रा
पुणे से दानापुर के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए है जो पुणे से बिहार के विभिन्न शहरों में होली मनाने के लिए यात्रा कर रहे हैं।

- ट्रेन नंबर 01419: पुणे से दानापुर (प्रस्थान: 11 मार्च, 19:55)
- ट्रेन नंबर 01420: दानापुर से पुणे (प्रस्थान: 13 मार्च, 06:30)
इन ट्रेनों की मदद से यात्रियों को पुणे से दानापुर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

PunjabKesari

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन
दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए है जो होली के समय मुंबई से बिहार लौट रहे हैं। 
- ट्रेन नंबर 01012: दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (प्रस्थान: 11 मार्च, 21:30)

बुकिंग के लिए जानकारी
इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग पहले से शुरू हो चुकी है और यात्री रेलवे की वेबसाइट या अन्य बुकिंग प्लेटफॉर्म से आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इन नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को अपने घर पहुंचने में आसानी होगी और वे आराम से होली का त्योहार अपने परिवार के साथ मना सकेंगे। रेलवे द्वारा की गई यह पहल यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगी, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो दूर-दूर के क्षेत्रों से यात्रा कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!