खुशखबरी! रेलवे दिवाली और छठ के लिए चलाने जा रहा ये स्पेशल ट्रेनें, लोगों को मिलेगा कंफर्म टिकट

Edited By Utsav Singh,Updated: 15 Sep, 2024 01:34 PM

railways is going special trains diwali chhath people get confirmed tickets

भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस साल भी त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। दीवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने सितंबर से नवंबर तक साप्ताहिक रूप से विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। त्योहारों के...

नेशनल डेस्क : भारतीय रेलवे हर साल की तरह इस साल भी त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। दीवाली, छठ पूजा और दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने सितंबर से नवंबर तक साप्ताहिक रूप से विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। त्योहारों के समय यात्रा करने वाले लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है। इन स्पेशल ट्रेनों से यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को टिकट की पुष्टि होने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। इससे त्योहार के समय यात्रा करने की योजनाएं बनाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी और यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- 42 करोड़ की लागत से बना ब्रिज 5 साल भी नहीं चला... अब तोड़ने में खर्च होंगे 52 करोड़

भारतीय रेलवे द्वारा त्यौहार पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  1. संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 06089

    • प्रस्थान: हर बुधवार को दोपहर 1:30 बजे, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से
    • पहुंच: अगले दिन रात 8:50 बजे, संतरागाछी
    • वापसी: ट्रेन नंबर 06090, हर गुरुवार को रात 11:40 बजे संतरागाछी से
    • पहुंच: तीन दिन बाद सुबह 9:00 बजे, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल
  2. संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 06095

    • प्रस्थान: हर गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे, तांबरम से
    • पहुंच: अगले दिन शाम को संतरागाछी
    • वापसी: ट्रेन नंबर 06096, शुक्रवार को रात 11:50 बजे संतरागाछी से
    • पहुंच: सुबह 9:45 बजे, तांबरम

यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान- 2 दिन बाद CM पद से दूंगा इस्तीफा

3. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल (04075/04076)

  • प्रस्थान: 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक, हर बुधवार और रविवार को रात 11:45 बजे, दिल्ली से
  • वापसी: 7 अक्टूबर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 9:20 बजे

4. पुरानी दिल्ली-वाराणसी स्पेशल (04079/04080)

  • प्रस्थान: सप्ताह में सोमवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7:30 बजे, पुरानी दिल्ली से
  • वापसी: 25 अक्टूबर से 17 नवंबर तक, मंगलवार, शुक्रवार, और रविवार को वाराणसी से शाम 6:00 बजे

यह भी पढ़ें- अब इस नए नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर, नेताजी और वीर सावरकर से जुड़ा है इसका इतिहास

5. आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट स्पेशल (04095/04096)

  • प्रस्थान: 7 अक्टूबर से 18 नवंबर तक, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे, आनंद विहार से
  • वापसी: 8 अक्टूबर से 19 नवंबर तक, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे, अयोध्या से

6. दरभंगा-पुरानी दिल्ली स्पेशल (04067/04068)

  • प्रस्थान: 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक, शाम 7:00 बजे, पुरानी दिल्ली से मंगलवार और शुक्रवार को
  • वापसी: 26 अक्टूबर से, बुधवार और शनिवार को शाम 6:00 बजे, दरभंगा से

7. आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल (04043/04044)

  • प्रस्थान: 26 अक्टूबर से, हर मंगलवार को रात 11:45 बजे, आनंद विहार से
  • वापसी: 31 अक्टूबर से, हर गुरुवार को सुबह 9:00 बजे, जोगबनी से

यह भी पढ़ें- Kolkata Case : CM आवास से मायूस होकर लौटे डॉक्टर...जानिए वो कौन सी मांग है जिसे पूरा नहीं कर पा रही ममता बनर्जी

8. आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल (04043/04044)

  • प्रस्थान: 26 अक्टूबर से 16 नवंबर तक, हर शनिवार को रात 11:45 बजे, आनंद विहार से

 9. एलटीटी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (01009)

  • प्रस्थान: सोमवार और शनिवार को (26.10.2024, 28.10.2024, 02.11.2024, और 04.11.2024) को एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे
  • वापसी: मंगलवार और रविवार (27.10.2024, 29.10.2024, 03.11.2024, और 05.11.2024) को दानापुर से 18:15 बजे

यह भी पढ़ें-  iPhone-16 लॉन्च करते ही Apple को लगा बड़ा झटका, इस देश ने ठोका 13 अरब डॉलर का जुर्माना

10. एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल (01043)

  • प्रस्थान: गुरुवार (31.10.2024 और 07.11.2024) को एलटीटी मुंबई से 12:15 बजे
  • वापसी: शुक्रवार (01.11.2024 और 08.11.2024) को समस्तीपुर से 23:20 बजे

 


 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!