Railways News: आज से लागू हुई नई समय सारिणी, 190 ट्रेनों के समय में बदलाव, विस्तार और नंबर परिवर्तन

Edited By Mahima,Updated: 01 Jan, 2025 05:26 PM

railways news new timetable implemented from today change in timing

भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी से नई समय सारिणी लागू की है, जिसमें 190 पैसेंजर और 18 एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में 5 से 90 मिनट तक बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनों के नंबर में भी परिवर्तन हुआ है। इस सारिणी में 8 नई ट्रेनों को भी जोड़ा गया है, जिससे यात्रा की...

नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे ने आज (1 जनवरी 2025) से अपनी नई समय सारिणी लागू कर दी है, जिसके तहत उत्तर मध्य रेलवे की 190 पैसेंजर और 18 एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबर और समय में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस नई समय सारिणी के अनुसार कुछ ट्रेनों का समय 5 मिनट से लेकर 90 मिनट तक बढ़ाया या घटाया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के नंबर में भी परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा, कोरोना काल के दौरान स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलने वाली ट्रेनों को अब नियमित समय सारिणी के तहत चलाया जा रहा है। नई समय सारिणी में जिन प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, उनमें प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं जैसे कि बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत, पुणे-दरभंगा, पुणे-गोरखपुर, नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी, और बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन। इसके अलावा, संगम क्षेत्र से चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों के नंबर भी बदल गए हैं। अब यात्री इन ट्रेनों के नए नंबर और समय के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं।

ट्रेन समय में बदलाव के मुख्य कारण
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह समय परिवर्तन ट्रेनों के संचालन को और बेहतर बनाने और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसके अलावा, ट्रेनों के आवागमन के समय में बदलाव से ट्रेनों की लेट होने की स्थिति में भी सुधार होगा। नई समय सारिणी के तहत कुछ ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया गया है, ताकि उन ट्रेनों की पहचान और आसान हो सके।

अमृत भारत ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर
उत्तर मध्य रेलवे ने इस बार समय सारिणी में आठ नई ट्रेनों को भी जोड़ा है। इनमें मऊ-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक ट्रेन, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत, कन्याकुमारी-बनारस साप्ताहिक ट्रेन, दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन, आनंद विहार-आयोध्या वंदे भारत, पुरी आनंद विहार एक्सप्रेस, आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत, और दिल्ली-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और तेज़ यात्रा सुविधा देना है। हालांकि, अयोध्या वंदे भारत और दरभंगा अमृत भारत ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर नहीं होगा, ये ट्रेनें अब कानपुर सेंट्रल पर रुकेंगी।

प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव
नई समय सारिणी के अनुसार कई प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जिनमें से कुछ ट्रेनें पंक्ति के अनुसार पहले से ज्यादा समय लेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों की देरी में कमी आएगी। उदाहरण के तौर पर:
1. बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत: अब यह ट्रेन शाम 4:50 बजे के बजाय 4:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और 4:50 बजे रवाना होगी।
2. पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस और पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस: इन दोनों ट्रेनों का समय शाम 4:35 की बजाय 4:40 बजे किया गया है।
3. नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी: इसका समय रात 11:45 की बजाय 11:43 हो गया है।
4. बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट: इस ट्रेन का समय अब 12:25 बजे होगा, जबकि पहले यह 11:50 बजे रवाना होती थी।
5. पटना राजधानी: इसका समय रात 12:05 की बजाय 12:03 किया गया है।

कुछ ट्रेनों के मार्ग और समय में विस्तार
नई समय सारिणी के तहत कुछ प्रमुख ट्रेनों के मार्ग और समय में भी विस्तार किया गया है:
1. कामायनी एक्सप्रेस अब बलिया तक जाएगी।
2. बीकानेर सुपरफास्ट को लालगढ़ स्टेशन तक विस्तार मिला है।
3. जम्मू मेल को सूबेदारगंज तक बढ़ाया गया है।
4. गोरखपुर वंदे भारत को प्रयागराज जंक्शन तक बढ़ाया गया है।
5. बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस को अब बलिया तक बढ़ाया जाएगा।
6. मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस को भटिंडा तक विस्तार दिया गया है।

संगम क्षेत्र की पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में बदलाव
प्रयागराज संगम क्षेत्र से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया गया है। नए नंबर के अनुसार:
1. प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज ट्रेन का नया नंबर अब 54101-54102 होगा।
2. प्रयागराज संगम-जौनपुर का नया नंबर 54213-54214 कर दिया गया है।
3. प्रयागराज संगम-लखनऊ का नया नंबर 54253-54254 होगा।
4. प्रयागराज संगम-जौनपुर ट्रेन का नंबर अब 54375-54376 होगा।
इन परिवर्तनों का उद्देश्य यात्री सेवाओं को और बेहतर बनाना है, ताकि लोग सही समय पर अपनी यात्रा की योजना बना सकें और यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें।

भारतीय रेलवे ने आज से नई समय सारिणी लागू की है, जिसके तहत 190 पैसेंजर और 18 एक्सप्रेस ट्रेनों के समय और नंबर में बदलाव किया गया है। ट्रेनों के समय में 5 से लेकर 90 मिनट तक का परिवर्तन किया गया है, साथ ही कुछ ट्रेनों का मार्ग और समय भी बढ़ाया गया है। इसके अलावा, 8 नई ट्रेनें भी इस समय सारिणी में जोड़ी गई हैं। यात्रियों को अपने यात्रा के समय में बदलावों का ध्यान रखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!