रेलवे ने महाकुंभ में 5 करोड़ श्रद्धालुओं को दी आरामदायक यात्रा, 45 दिनों में चलाईं 17,000 ट्रेनें

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Feb, 2025 05:32 PM

railways provided comfortable travel to 5 crore devotees during maha kumbh

महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे ने 45 दिनों में 17,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया, जो पिछले कुंभ से चार गुना अधिक था। इसके लिए रेलवे ने तीन साल की तैयारी की थी और 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया और मेंटेनेंस की...

नेशनल डेस्क. महाकुंभ 2025 के दौरान रेलवे ने 45 दिनों में 17,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया, जो पिछले कुंभ से चार गुना अधिक था। इसके लिए रेलवे ने तीन साल की तैयारी की थी और 5,000 करोड़ रुपये का निवेश कर इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया और मेंटेनेंस की व्यवस्था को बेहतर बनाया। रेलवे ने दावा किया कि इस दौरान एक भी ट्रेन के इंजन, ट्रैक या ओवरहेड तार में कोई खराबी नहीं आई।

PunjabKesari

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को इस तैयारी समन्वय और संचालन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान करीब 4.5 से 5 करोड़ लोग प्रयागराज के लिए ट्रेन से यात्रा करने आए थे। यह रेलवे के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेन संचालन था। रेल मंत्रालय ने कहा कि यात्री ट्रेनों के संचालन के लिए सभी मालगाड़ियों को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर शिफ्ट किया गया था।

PunjabKesari

वैष्णव ने प्रयागराज में इस समन्वय की सराहना की और कहा कि रेलवे का लक्ष्य पहले 13,000 ट्रेनों का संचालन था, लेकिन रेलवे ने बिना किसी समस्या के 16,000 ट्रेनें चलाने में सफलता प्राप्त की। हर ट्रेन ने प्रभावी ढंग से संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के यात्रा का अनुभव हुआ।

PunjabKesari

रेलवे मंत्री ने प्रयागराज जंक्शन पर की गई बेहतर व्यवस्थाओं की तारीफ की और कहा कि इस उदाहरण को भविष्य में होने वाली बड़े स्तर की सभाओं, जैसे आगामी कुंभ और अर्धकुंभ मेले के लिए लागू किया जा सकता है। महाकुंभ के दौरान मिली अनुभव भविष्य में होने वाले आयोजनों के लिए बहुत मददगार साबित होगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुंभ क्षेत्र में 200 से ज्यादा ट्रेनें चलायी गईं, जिनमें से कुछ ट्रेनें ट्रेन सेट थीं या दोनों ओर इंजन थे, जिससे शंटिंग की जरूरत नहीं पड़ी। वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने प्रयागराज में नौ प्रमुख स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशनल सुधार किए, जिसमें दूसरे प्रवेश बिंदु, 48 प्लेटफॉर्म और 21 फुटओवर ब्रिज शामिल थे, जिससे यातायात का संचालन सुगम हो गया।

बेहतर निगरानी के लिए 1,186 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिनमें से 100 से ज्यादा में फेसियल रिकग्निशन तकनीक थी। इसके अलावा भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया गया। पीक-आवर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 23 स्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए। यात्रियों की सुविधा के लिए 23 भाषाओं में घोषणाएं की गईं और 23 भाषाओं में पर्चे वितरित किए गए। रेलवे ने 554 टिकट काउंटर स्थापित किए, जिनमें 151 मोबाइल अनरिजर्व्ड टिकटिंग काउंटर और एक QR आधारित सिस्टम शामिल था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!