Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Nov, 2024 09:45 AM
रेलवे ने बढ़ती धुंध और ठंड के कारण फिरोजपुर मंडल में 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक अपडाउन की 24 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही 4 ट्रेनें आंशिक रूप से स्थगित रहेंगी। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह...
नेशनल डेस्क: रेलवे ने बढ़ती धुंध और ठंड के कारण फिरोजपुर मंडल में 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक अपडाउन की 24 ट्रेनें रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही 4 ट्रेनें आंशिक रूप से स्थगित रहेंगी। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, क्योंकि कोहरे और धुंध के कारण यात्रा करना खतरनाक हो सकता है।
रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में शामिल हैं:
12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम (3 दिसंबर से 25 फरवरी तक) और वापसी 12210 (2 दिसंबर से 24 फरवरी तक)
12241 चंडीगढ़-अमृतसर (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक) और वापसी 12242 (2 दिसंबर से 1 मार्च तक)
14003 मालदा टाउन-न्यू दिल्ली (2 दिसंबर से 1 मार्च तक) और वापसी 14004 (1 दिसंबर से 27 फरवरी तक)
14213 वाराणसी-बहरीच (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक) और वापसी 14214 (2 दिसंबर से 1 मार्च तक)
14503 कालका-कटरा (3 दिसंबर से 28 फरवरी तक) और वापसी 14504 (4 दिसंबर से 1 मार्च तक)
आंशिक रूप से स्थगित होने वाली ट्रेनों में शामिल हैं:
12279 वीरांगण लक्ष्मीबाई-न्यू दिल्ली (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक) और वापसी 12280 (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक)
14681 न्यू दिल्ली-जालंधर सिटी (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक) और वापसी 14682 (2 दिसंबर से 1 मार्च तक)
14506 नंगल डैम-अमृतसर (2 दिसंबर से 1 मार्च तक)
14605 ऋषिकेश-जम्मू तवी (2 दिसंबर से 24 फरवरी तक) और वापसी 14606 (1 दिसंबर से 23 फरवरी तक)
इन बदलावों का असर 28 फरवरी तक रहेगा और यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम की जानकारी रेलवे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार अपडेट रखें।