mahakumb

Rain Alert: आंधी और तूफान के साथ होगी जमकर बारिश, IMD ने की बड़ी भविष्यवाणी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 Mar, 2025 05:59 PM

rain alert heavy rain with thunderstorm and storm

मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों में दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (यूपी) और हरियाणा के लिए आंधी, तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम में यह अचानक बदलाव किसानों और आम नागरिकों के लिए चिंता का कारण बन सकता है।

नेशनल डेस्क: मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों में दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश (यूपी) और हरियाणा के लिए आंधी, तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम में यह अचानक बदलाव किसानों और आम नागरिकों के लिए चिंता का कारण बन सकता है। विभाग का कहना है कि यह बेमौसम बारिश फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे कृषि क्षेत्र पर बुरा असर पड़ेगा। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी भारत के मौसम में परिवर्तन हो रहा है। विशेष रूप से 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

दिल्ली और एनसीआर में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर के मौसम के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को आंशिक रूप से बादल रहेंगे और हवाएं 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। इस दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 16 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

17 मार्च को तापमान में मामूली बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 मार्च को दिल्ली में फिर से गर्मी का अहसास हो सकता है। उस दिन का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हालांकि, हवाओं की रफ्तार 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती है। दिल्ली में आंधी के झोंके भी लग सकते हैं, लेकिन इस दिन बारिश की संभावना नहीं है।

19 मार्च को फिर से मौसम में बदलाव

19 मार्च को दिल्ली और एनसीआर में बादल छा सकते हैं, लेकिन इस दिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 20 और 21 मार्च को तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है और इन दिनों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय की बेमौसम बारिश का कृषि पर खासा असर पड़ेगा। तेज हवाएं और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो सकती हैं। किसानों को मौसम में बदलाव के बारे में सचेत रहकर अपने खेतों का ध्यान रखने की जरूरत है।

अगला अनुमान और सावधानियां

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में पश्चिमी यूपी, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं, आंधी, और बारिश हो सकती है। इसलिए, लोग इन मौसम बदलावों के लिए तैयार रहें और खासतौर पर बारिश और तूफान के दौरान घर से बाहर न निकलें।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!