रायपुर में दिल दहलाने वाली घटना: पत्नी के मोबाइल में व्यस्त रहने पर बौखलाया पति, बालकनी से फेंका नीचे

Edited By Rahul Rana,Updated: 25 Dec, 2024 03:08 PM

raipur angry husband wife throws her down from balcony

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। विकास नगर इलाके में पति सुनील जनबंधु ने गुस्से में अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक पति काम से घर लौटा और पत्नी से खाना मांगा लेकिन पत्नी खाना...

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। विकास नगर इलाके में पति सुनील जनबंधु ने गुस्से में अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक पति काम से घर लौटा और पत्नी से खाना मांगा लेकिन पत्नी खाना देने की बजाय मोबाइल देखने में व्यस्त थी। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ।

कैसे हुई घटना?

झगड़े के बाद पति सुनील ने पत्नी को जबरन खींचते हुए बालकनी तक ले गया और वहां से नीचे धक्का दे दिया। गंभीर हालत में महिला को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में सुनील के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। इस मौके पर पुलिस ने बताया कि झगड़े की वजह मोबाइल देखने और खाना न देने को लेकर हुई बहस थी।

गंभीर हालत में पत्नी अस्पताल में भर्ती

पत्नी को गंभीर हालत में रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है।

पति पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति सुनील जनबंधु के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

घटना के बाद पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। आसपास के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!