Edited By Anu Malhotra,Updated: 24 Oct, 2024 11:14 AM
1 नवंबर को दिवाली के दिन बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के लिए सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर राजभवन के सचिव डॉ. पृथ्वी को ज्ञापन दिया। बता दे कि यह ज्ञापन राजस्थान प्रांतीय बैंक अधिकारी संगठन और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स के प्रतिनिधिमंडल ने...
नेशनल डेस्क: 1 नवंबर को दिवाली के दिन बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के लिए सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर राजभवन के सचिव डॉ. पृथ्वी को ज्ञापन दिया। बता दे कि यह ज्ञापन राजस्थान प्रांतीय बैंक अधिकारी संगठन और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स के प्रतिनिधिमंडल ने दिया है।
संगठन के सचिव अशोक मीणा के अनुसार, डॉ. पृथ्वी ने आश्वासन दिया है कि राजस्थान सरकार का वित्त विभाग इस मामले पर जल्द ही कदम उठाएगा। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में रामावतार सैनी और विष्णु शर्मा भी शामिल थे।
राजस्थान सरकार ने 31 अक्टूबर को दीपावली के लिए छुट्टी घोषित की है। इसके अलावा, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज की छुट्टी रहेगी। इसका मतलब है कि 31 अक्टूबर और 2 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, लेकिन 1 नवंबर को सरकारी दफ्तर खुलेंगे।