Edited By Harman Kaur,Updated: 12 Aug, 2024 06:18 PM
राजस्थान में जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में सोमवार को गलता कुंड में नहाने के लिए छलांग लगाने वाले दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नेशनल डेस्क: राजस्थान में जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र में सोमवार को गलता कुंड में नहाने के लिए छलांग लगाने वाले दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या कहती है पुलिस?
सहायक पुलिस उपायुक्त (उत्तर) हरिशंकर शर्मा ने बताया कि मूल रूप से सवाईमाधोपुर निवासी सोनी कोली (20 और राहुल कोली (23) ने सोमवार को नहाने के लिये गलता कुंड में छलांग लगाई थी। उन्होंने कहा कि कुंड में गहराई में जाने से दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों चचेरे भाई कानोता में मीणा पालड़ी में रहते थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें....
- कोलकाता रेप-मर्डर केस: देशभर में डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या हैं उनकी मांगें
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले के बाद से देशभर के डॉक्टरों में गुस्सा है। इस घटना के बाद, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कोलकाता समेत कई जगहों पर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अस्पतालों में सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें....
- 3 लाख सैलरी, BMW कार...देख इम्प्रेस हुई लड़की, शादी के बाद खुली पोल तो उड़े होश
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर मामला सामने आया है। जहां एक लड़की ने सोशल मीडिया पर एक लड़के की बीएमडब्ल्यू कार के साथ फोटो देखकर उससे दोस्ती कर ली। बातचीत में लड़के ने बताया कि वह विदेश में जॉब करता है और 3 लाख उसकी सैलरी है। जिससे लड़की इंप्रेस हो गई। कुछ ही दिनों बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने अपने परिजनों को मनाकर शादी कर ली। वहीं, जब लड़की अपने ससुराल गई तो सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए। कुछ दिन बाद ही लड़की वापस अपने मायके आ गई। जहां उसने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।